10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घरों से दो लाख नकद व 15 लाख की संपत्ति चोरी

दुस्साहस. जिला मुख्यालय से लेकर कलुआही तक चोरों का उत्पात मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र से लेकर कलुआही थाना क्षेत्र के बख्शी टोल में एक साथ चोर ने सात घरों में चोरी की. इसमें करीब दो लाख रुपये नकद सहित पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी होने की आशंका जतायी जा रही है. […]

दुस्साहस. जिला मुख्यालय से लेकर कलुआही तक चोरों का उत्पात

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र से लेकर कलुआही थाना क्षेत्र के बख्शी टोल में एक साथ चोर ने सात घरों में चोरी की. इसमें करीब दो लाख रुपये नकद सहित पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष पूर्व जिप सदस्य कमरूल हौदा तमन्ना के घर बुधवार की रात सिढ़ी के गेट को तोड़ कर चोर ने घर से लाखों का संपत्ति चोरी कर लिया. गृह स्वामी तमन्ना ने बताया कि वे लोग ईद पर्व के अवसर पर अपने घर बिस्फी गये थे.
गुरुवार को जब मधुबनी हवाई अड्डा रोड स्थित अपने घर पहुंचे तो घर के मुख्य द्वार का ताला लगा हुआ था. ताला खोल कर जैसे ही घर में घुसे चारो रूम का ताला टूटा मिला. आलमीरा, ट्रंक, बक्सा का ताला तोड़कर चोर तीन लाख का जेवर, एक लाख 50 हजार नकद एवं 50 हजार रुपये का कपड़ा चोर ने ले लिया. तमन्ना ने बताया कि घर में रखे बच्चा के स्कूल बस्ता भी चोर ले गये. गृह स्वामी द्वारा नगर थाना को सूचना दी गई. नगर थाना के साथ सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गया. चोरी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
कलुआही में लाखों की चोरी . कलुआही के बख्खी टोल में एक ही रात में चोरों ने छह घरों में लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार गांव के पूरब श्रीधर झा उर्फ़ बबलू घर-आंगन बंद रहने के कारण चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी कमरा का ताला तोड़कर उसमें रखे चार भर सोना का चेन,
गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और पांच सिक्का जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. चोरी कर ली. वहीं सेवानिवृत बीएमपी जवान उदयकांत झा के बंद घर का ग्रिल और ताला तोड़कर उसमे रखा बक्सा और आलमीरा तोड़ दिया है. क्षति का आकलन गृह स्वामी के पहुंचने के बाद होगा. इससे पूर्व भी इनके घर पर फायरिंग की घटना करीब एक दशक पूर्व हुआ था. इसके अलावे ग्रामीण राजीव कुमार झा नामक दिव्यांग बताते हैं कि उनके घर में चोरी की घटना रात्रि एक और दो बजे के बीच हुई है. गर्मी के कारण हवा के लिए अपने कमरे में सभी सोये थे.
बगल वाले कमरे में रखा बक्सा निकालकर तोड़ दिया है तथा उसमें से चांदी वाला झूमका सोना का पानी चढ़ा हुआ सामान, करीब सात हजार हजार नकद तथा बाहर मे रखा मोबाइल लेकर चोर फरार हो गये हैं. वहीं कुलानन्द झा के पुत्र दीपक कुमार झा के घर से भी चोर ने चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक रहने के कारण सभी छत पर सोये थे. गृह स्वामी ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे चोरों ने नीचे घर के हैण्डल खोलकर उसमे रखे आलमीरा और लॉकर को तोड़ दिया. और उसमे रखा सोना अंगूठी एक,नाक का छक – आठ,स्वर्ण कुंडल एक,चांदी सिक्का पांच, पायल एक जोड़ी,चांदी का चेन और पांच हजार नकद लेकर फरार हो गये. जबकि पवन झा के पुत्र बताते है कि उसकी मां, नानी और छोटे भाई के साथ सोये थे.
करीब एक बजे रात तक गांव के युवकों के साथ गर्मी के कारण
दुर्गा मंदिर मंदिर पर जागे थे. उसके बाद सभी सोने के लिए घर चले गये. गर्मी के कारण घर का दरवाजा खुला था. उसी बीच घर में रखा पेटी उठाकर बाहर ले गये और कब्ज़ा उखाड़कर उसमे रखा एक सोना का छक ,पांच सौ रुपया तथा दूसरे कमरा से पॉकेट से तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इसी प्रकार प्रभुनारायण झा के आंगन में दो कमरा को चोरो ने बाहर से बंद कर दिया. लोग सो रहे थे. करीब ढाई रात्रि बजे दोनों के पॉकेट से करीब साढ़े छह हजार नकद और कपड़ा से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें