मधुबनी : ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 28 जून से दो जुलाई 17 तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 29 जून के बाद वर्षा की सक्रियता में वृद्धि हो सकती है.
इसके प्रभाव से तराई तथा मैदानी भागों के जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गरमा मक्का की कटाई, दौनी तथा अनाज सुखाने का कार्य सावधानीपूर्वक करने को कहा है. अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करने को कहा है. खरीफ प्याज की नर्सरी प्राथमिकता से गिराने का सुझाव दिया है. बता दें कि आज का अधिकतम तापमान 35. 2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28. 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.