20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग मामले में चार गिरफ्तार, भेजा जेल

अलग-अलग मामले में चार गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतिनिधि, फुलौत फुलौत पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार है, जबकि एक बाइक भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि सोमवार की संध्या में पुलिस ने फरदापारी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में चौसा की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे. जिसे शक के आधार पर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. तलाशी के क्रम में तीनों युवक के पास से करीब डेढ़ लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. युवक की पहचान फुलौत थाना क्षेत्र के धनेशपुर निवासी चंदन कुमार मंडल, प्रेम कुमार, मनीष कुमार के रूप में की गयी है. जबकि पुलिस ने तीनों युवक के पास से एक टीवीएस कंपनी का प्लेटिना मोटर साइकिल भी बरामद किया है. वहीं दूसरी ओर मारपीट के मामले में फुलौत पूर्वी पंचायत के फुलौत निवासी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया. चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ………………………………………………………………………………………………………………………………………… शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल ग्वालपाड़ा. पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि एसआई मणिकांत झा एवं एसआई सुनील कुमार यादव पुलिस बल के साथ सोमवार को संध्या गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान जानकारी मिली कि राजपुर सरसंडी निवासी भगवान ऋषिदेव शराब पीकर घर में हो-हल्ला कर रहा है. गश्ती दल के वहां पहुंचते ही वह भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध मामला दर्जकर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें