11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“10 हजार घूस लेते अमीन गिरफ्तार

मधेपुरा : निगरानी की टीम ने एक अमीन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सर्वे में उजरत भोगी अमीन के पद पर तैनात भिखारी प्रसाद यादव को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह बालम गढ़िया के अनिल कुमार यादव नामक एक व्यक्ति से जमीन सर्वे के नाम पर 10 […]

मधेपुरा : निगरानी की टीम ने एक अमीन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सर्वे में उजरत भोगी अमीन के पद पर तैनात भिखारी प्रसाद यादव को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह बालम गढ़िया के अनिल कुमार यादव नामक एक व्यक्ति से जमीन सर्वे के नाम पर 10 हजार रुपया ले रहा था.

उक्त अमीन मोतिहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव का निवासी है. मधेपुरा में उजरतभोगी अमीन के तौर जमीन के सर्वे में कार्यरत है. निगरानी के वरीय उपाधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि पूर्व में ही अनिल कुमार यादव ने निगरानी की टीम से अमीन की शिकायत

"10 हजार घूस…
कर रखी थी. अमीन भिखारी प्रसाद यादव ने जमीन के सर्वे के नाम पर रुपये की मांग की थी. गुरुवार को 10 हजार रुपया एडवांस के रूप में लिया जा रहा था. इस अमीन को निगरानी विभाग द्वारा लंबे समय से रडार पर लेकर अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन दो बार यह अमीन चकमा देने में कामयाब रहा. गुरुवार को नाटकीय तरीके से शहर के भिरखी मोहल्ले में रामचंदर यादव के मकान में अमीन ने अनिल कुमार यादव को बुला कर पैसा लिया. पैसा लेते ही निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. किराये के उस कमरे में सर्वे से संबंधित खतियान व अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए जिसमें खाली पड़े कॉलम तथा बिना तिथि के कागजात अपनी कहानी खुद बयान कर रहे थे. टीम में उपाधीक्षक गोपाल पासवान, निरीक्षक सत्यनारायण राम, ए जायसवाल, अवर निरीक्षक एसके चर्तुवेदी, भीम सिंह, लखन प्रसाद समेत मो हकीम उद्दीन, बीएमपी जवान आदि शामिल थे.
शिकायतकर्ता ने कहा पूरे गांव में कर रहा था अवैध वसूली
शिकायतकर्ता अनिल कुमार यादव ने कहा कि खतियान दुरुस्त करने से लेकर केबाला का नाम खतियान पर चढ़ाने जैसे काम को लेकर मुंहमांगी रकम मांगी जा रही थी. लोग जमीन का मामला देख कर मजबूरी में राशि देने को विवश थे. तभी उन्होंने निगरानी से शिकायत करने का फैसला किया. शिकायत के बाद निगरानी विभाग द्वारा सत्यापनकर्ता मो हकीम उद्दीन को भेज कर मामले का सत्यापन किया गया. आरोप सच पाये जाने पर निगरानी की टीम यहां पहुंची, लेकिन एक बार इस अमीन को शक होने पर यह फरार हो गया. इसके बाद आज फिर जब रिश्वत लेने के लिए अमीन तैयार हुआ तो टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की गयी. बालम गढ़िया में सर्वे के नाम पर इस अमीन द्वारा 50 लाख से ज्यादा अवैध वसूली करने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें