मुरलीगंज नगर पंचायत के 15 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित
Advertisement
चुनाव में दस नये प्रत्याशियों के चमके सितारे
मुरलीगंज नगर पंचायत के 15 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत के 15 वार्डों में वार्ड सदस्य के चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. 103 प्रत्याशियों के भाग्य 21 मई को इवीएम में बंद हुआ था. सुबह इवीएम का पिटारा खुलने के साथ ही 103 प्रत्याशियों और उनके […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत के 15 वार्डों में वार्ड सदस्य के चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. 103 प्रत्याशियों के भाग्य 21 मई को इवीएम में बंद हुआ था. सुबह इवीएम का पिटारा खुलने के साथ ही 103 प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कने थम सी गयी थी. जैसे-जैसे मतगणना के परिणाम घोषित होने लगी, वैसे-वैसे उम्मीदवारों की धड़कने तेज होती गयी. मुरलीगंज की जनता ने बदलाव की ओर इशारा कर मतदान किया है. ज्यादातर विजयी प्रत्याशी नये चुने गये हैं. वार्ड संख्या एक से विजयी उम्मीदवार रामजी साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो आलम को 173 मत से पराजित किया.
वार्ड संख्या दो से विजयी महिला उम्मीदवार जलीया देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर रजक को 360 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या तीन से विजयी उम्मीदवार श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल कुमार को 212 मतो से पराजित किया. वार्ड संख्या चार से विजयी नि:वर्तमान पार्षद मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंधि बालकृष्ण यादव को 309 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या पांच से विजयी उम्मीदवार शांति कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शालू देवी को 36 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या छह से विजयी उम्मीदवार अरूणा देवी निकटतम प्रतिद्वंदी पिंकी कुमारी को 331 मतों से पराजित कर विजयी हुई. वार्ड संख्या सात से विजयी उम्मीदवार दिनेश मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता देवी को 123 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या आठ से विजयी उम्मीदवार लक्खी रानी पाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोनिता देवी को 184 मतो से पराजित किया. वार्ड संख्या नौं से विजयी उम्मीदवार पूनम देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंधि इंदू देवी को 12 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या दस से विजयी उम्मीदवार विभा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकू कुमारी को 220 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या ग्यारह से विजयी उम्मीदवार अरविंदकुमार डिंपल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद कुमार को 12 मत से पराजित किया. वार्ड संख्या 13 से विजयी जगदीश साह ने 454 मत प्राप्त कर विजयी हासिल किया. वार्ड संख्या चौदह से विजयी उम्मीदवार उषा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवांगी कुमारी को 116 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या पंद्रह से विजयी उम्मीदवार बबीता देवी ने नि:वर्तमान नगर अध्यक्षा सृजना सिद्धि को 51 मतों से पराजित कर विजयी हुई. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. गरमी को देखते हुए केंद्र पर ठंडे पेय जल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य की भी उचित व्यवस्था किया गया था. सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के द्वारा चुनाव जीत के प्रमाण पत्र दिया गया. विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जीत के जश्न मनाया और जमकर अबीर गुलाल उड़ाया, वहीं चुनाव में पराजित उम्मीदवार अपने हार की समीक्षा में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement