17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विक्रेता गिरफ्तार, लॉज सील

सफलता. छापामारी में पुलिस ने 1031 बोतल विदेशी शराब की जब्त पुलिस ने खेदन बाबा चौक के समीप एक लॉज पर छापामारी में एक हजार 31 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. इसके साथ ही होम डिलेवरी के रैकेट में शामिल दो विक्रेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. होम डिलेवरी रैकेट में […]

सफलता. छापामारी में पुलिस ने 1031 बोतल विदेशी शराब की जब्त

पुलिस ने खेदन बाबा चौक के समीप एक लॉज पर छापामारी में एक हजार 31 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. इसके साथ ही होम डिलेवरी के रैकेट में शामिल दो विक्रेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. होम डिलेवरी रैकेट में शामिल दो विक्रेताओं समेत लॉज मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मधेपुरा : अवैध शराब के व्यापारी और पुलिस तू डाल डाल, मैं पात पात का खेल खेल रहे हैं. बुधवार की दोपहर शहर के खेदन बाबा चौक के समीप एक लॉज पर पुलिस छापामारी में एक हजार 31 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है, जो कुल 195 लीटर होता है. इसके साथ ही होम डिलेवरी में शामिल रैकेट के दो विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,
मठाही शिविर प्रभारी महेश यादव के साथ, कमांडो टीम को खेदन बाबा चौक के पास लॉज में छापामारी के लिए भेजा गया. वहां कमरे में छुपाकर रखा एक हजार 31 बोतल शराब बरामद की गयी. शराब 16 कार्टून व एक बोरे में पैक कर रखा गया था. वहीं होम डिलेवरी में संलिप्त लॉज में रह रहे गहुमनी इटहरी गांव के कार्तिक कुमार एवं आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों युवक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि भिरखी में रहने वाला दीपक इस रैकेट का मुख्य कर्ताधर्ता है. वह बिना नंबर प्लेट के ब्लू पल्सर पर लोगों को होम डिलेवरी करता है.
लॉज से 16 कार्टून व एक बोरे में बंद दो कमरे में बिछावन के नीचे छुपा कर रखे एक हजार 31 बोतल शराब बरामद की गयी. कुल बरामद शराब में रॉयल स्टैग 180 एमएल की 651 बोतल, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 284 बोतल है. ब्लैंडर प्राइड 180 एमएल 48 बोतल तथा 375 एमएल 48 बोतल बरामद किया गया है.
एसपी के निर्देश पर लॉज को सील करने के लिए सीओ मिथिलेश कुमार, दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल रवाना कर दिया गया. एएसपी ने बताया कि लॉज मालिक रंजन यादव समेत अन्य अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मुख्य रूप से सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शिविर प्रभारी महेश यादव समेत कमांडो विपीन, उदय कुमार, राजेंद्र, विकास, अमन कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की.
स्काॅट कर पहुंचायी जाती है शराब : विगत दिनों गम्हरिया में शराब की गाड़ी को स्काॅट करने में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया. बुधबार को शराब बरामदगी के बाद भी कमोबेश शक की सूई उसी गिरोह की ओर जा रही है. शराब माफिया भिरखी के इलाके से ऑपरेशन चला रहे है. गम्हरिया के मामले को कई माह बीत चुके है. इसके बाद भी गिरोह की तह तक पुलिस द्वारा नहीं पहुंच पाने की वजह से इस पर पुख्ता लगाम नहीं लग पा रहा है. इसके अलावा शराबबंदी के बाद शराब के तस्कर सक्रिय हैं.
तस्कर शराब का स्टॉक किये हुए है. शराब विक्रेता बंगाल, झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगावाते हैं. बराबर पुलिस विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जाती है. विभिन्न तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. विभिन्न वाहन में तरह – तरह के तरीके अपना कर शराब की तस्करी की जा रही है.
कहीं चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा, तो कभी ट्रक की ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बना कर, तो कभी शराब लदे वाहन के आगे-पीछे स्कॉट कर शराब की तस्करी होते रही है. शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेच कर अधिक मुनाफा कमा रहे है. एक सप्ताह के अंदर जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र व सीमावर्ती इलाके में शराब बरामद हो रही है. वहीं शराब होम डिलिवरी के भी मामले भी सामने आते रहे है.
एसपी ने किया टास्क फोर्स का गठन : मधेपुरा. जिले में शराब बंदी को सफल बनाने उक्त अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार व्यक्तियों के पूछताछ व कांड में अनुसंधान के सहयोग हेतु उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत एक टास्कफोर्स का गठन किया गया. इस टास्क फोर्स में उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक केबी सिंह, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद, अवर निरीक्षक गोपाल कृष्ण एवं राम निवास सिंह को प्रतिनियुक्त कर उन्हें इंट्रोगेशन रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति को शराब की आपूर्ति किसके द्वारा और कहां से हुई, शराब आपूर्ति करने वालों की अपराध शैली किस प्रकार की है. शराब का भंडारण और भंडार कर्ता की जानकारी रैकेट के शीर्ष पर कौन व्यक्ति है और इससे कौन – कौन जुड़ा है, जिले में शराब की आपूर्ति किस प्वाइंट से हो रही है और परिवहन का क्या माध्यम है समेत कई अन्य बिंदु शामिल है.
दो विक्रेताओं समेत लॉज मालिक पर मामला दर्ज
वोटरों को रिझाने की खातिर भी हो रहा है शराब का इस्तेमाल
अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के खातिर हर तरह के हथकंडे अपना रहे है. जो जैसे मानेगा वैसे संतुष्ट किया जा रहा है. चुनावी सीजन को लेकर शराब कारोबारी का धंधा खूब फल फुल रहा है. शराब की मांग प्रत्याशियों पर भारी भी पड़ रही है. क्योंकि प्रतिबंध के बीच चोरी छिपे शराब की व्यवस्था में गड़बड़ी होने से वे बड़ी मुसीबत में फंस सकते है. इसके बावजूद रिस्क का इनाम वोट के रूप में मिलने का लालच प्रत्याशियों से हर तरह के काम करने को मजबूर कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें