मधेपुरा : जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरहो में ठाकुर सीताराम लक्ष्मण मंदिर की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रोफेसर कॉलनी वार्ड संख्या पांच के अधिवक्ता प्रवेश कुमार ने मुख्यमंत्री, निदेशक पटना और डीएम को दिए आवेदन में कहा है पूर्वज ने अपनी जमीन ठाकुरबाड़ी के नाम कर दी थी. विभागीय कर्मी व पदाधिकारियों से सांठ गांठ कर कुछ लोग फर्जी कागजात तैयार कर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं.
जबकि ठाकुरबाड़ी जमीन के मालकिन मसोमात सकलवती मरराईन एवं हंसवती मरराईन ने वर्ष 1914 में ही ठाकुरबाड़ी के मंदिर के रख रखाव एवं मंदिर विकास के लिए एक अर्पणनामा अपने वंशज अनंत प्रसाद मंडल व सरयुग मंडल को मंदिर का सेवायत बना दिया था. अब इनके एक पक्ष के वंशज द्वारा ही उक्त जमीन पर जोर जबरदस्ती दखल कब्जा कर उक्त जमीन को हड़पना चाह रहे हैं.