10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

मधेपुरा : जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरहो में ठाकुर सीताराम लक्ष्मण मंदिर की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रोफेसर कॉलनी वार्ड संख्या पांच के अधिवक्ता प्रवेश कुमार ने मुख्यमंत्री, निदेशक पटना और डीएम को दिए आवेदन में कहा है पूर्वज ने अपनी […]

मधेपुरा : जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरहो में ठाकुर सीताराम लक्ष्मण मंदिर की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रोफेसर कॉलनी वार्ड संख्या पांच के अधिवक्ता प्रवेश कुमार ने मुख्यमंत्री, निदेशक पटना और डीएम को दिए आवेदन में कहा है पूर्वज ने अपनी जमीन ठाकुरबाड़ी के नाम कर दी थी. विभागीय कर्मी व पदाधिकारियों से सांठ गांठ कर कुछ लोग फर्जी कागजात तैयार कर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं.

जबकि ठाकुरबाड़ी जमीन के मालकिन मसोमात सकलवती मरराईन एवं हंसवती मरराईन ने वर्ष 1914 में ही ठाकुरबाड़ी के मंदिर के रख रखाव एवं मंदिर विकास के लिए एक अर्पणनामा अपने वंशज अनंत प्रसाद मंडल व सरयुग मंडल को मंदिर का सेवायत बना दिया था. अब इनके एक पक्ष के वंशज द्वारा ही उक्त जमीन पर जोर जबरदस्ती दखल कब्जा कर उक्त जमीन को हड़पना चाह रहे हैं.

दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंची आय
बिहार में बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर से होने वाली आय राज्य में दूसरे स्थान पर थी, लेकिन मंदिर के कुप्रबंधन के कारण यहां की आय में कमी होने लगी. वर्तमान में पटना स्थित महावीर मंदिर एवं गरीबनाथ मुजफ्फपुर के बाद सिंहेश्वर मंदिर का स्थान आता है. मंदिर का विकास करने के बजाय आय के ऐसे स्रोतों पर काम किया गया जिससे कुछ ही लोगों को फायदा था. यहीं कारण रहा कि बाबा सिंहेश्वर मंदिर की आय दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गयी. हालांकि इस वर्ष महाशिवरात्रि मेले में गत वर्ष से बाबा की आमदनी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें