प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में बीपीएल परिवारों को दिया जाना है कनेक्शन
Advertisement
लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में बीपीएल परिवारों को दिया जाना है कनेक्शन अवैध राशि वसूलने के खिलाफ लाभार्थियों ने किया चौसा विजय घाट रोड में गैस एजेंसी सामने सड़क जाम चौसा : मुफ्त गैस कनेक्शन में अवैध राशि वसूलने से आक्रोशित लाभार्थियों ने शनिवार को चौसा विजय रोड के मुख्य मार्ग को जाम […]
अवैध राशि वसूलने के खिलाफ लाभार्थियों ने किया चौसा विजय घाट रोड में गैस एजेंसी सामने सड़क जाम
चौसा : मुफ्त गैस कनेक्शन में अवैध राशि वसूलने से आक्रोशित लाभार्थियों ने शनिवार को चौसा विजय रोड के मुख्य मार्ग को जाम कर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष ने लाभार्थियों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया और यातायात सुविधा बहाल किया.
बताया गया कि युवा गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल और मिलने वाली मुफ्त गैस कनेक्शन लेने आये लाभार्थियों से की गयी. अवैध राशि वसूलने पर लाभार्थी आक्रोशित हो गये और एजेंसी के सामने संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लाभार्थियों ने चौसा विजय घाट के मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
लाभार्थी मंजू देवी, किरण देवी, मीरा देवी, सकुनतला देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का प्रावधान है. लेकिन एजेंसी के कर्मचारी तीन सौ, चार सौ राशि लेकर ही कनेक्शन देते है. लाभार्थी ने कहा कि वे लोग बीपीएल परिवार से आते है. प्रत्येक दिन मेहनत करते है तो खाते लेकिन कनेक्शन लेने में उन लोगों से दो दिन का मजदूरी लिया जाता है.
शांति देवी, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रेणू देवी, अनीता देवी, कंचन देवी, उर्मिला देवी आदि ने कहा कि जब वे लोग कनेक्शन के लिए एजेंसी पर गये तो पहले आवेदन करने के नाम पर ऑनलाइन के लिए दो – दो सौ रुपये वसूल किया गया. कनेक्शन देने के दौरान योजना से अलग उच्च क्वालिटी का चूल्हा देन के नाम पर बारह सौ, तेरह सौ करके वसूल किया गया. वही जाम कारण चौसा से विजय घाट जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात सुविधा ठप हो गया. मामले की सूचना पर पहुंचे सीओ अजय कुमार और थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने लाभार्थियों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.
लाभार्थियों के परिजनों ने लगाया मारपीट करने का आरोप : मुफ्त गैस कनेक्शन लेने में अवैध राशि वसूलने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लाभार्थियों के परिजनों ने एजेंसी प्रबंधन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. धीरेंद्र दिनकर और प्रभाकर पासवान ने कहा कि उन लोगो के लाभार्थियों से अवैध राशि की जा रही थी. जब वे लोग विरोध करने लगे तो एजेंसी के लोगों ने उनलोगों के साथ लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट की.
लाभार्थियों की शिकायत को जांच के लिए एसडीएम को भेज दिया गया है.
अजय कुमार, सीओ, चौसा, मधेपुरा.
कनेक्शन लेने में लाभार्थियों से राशि लेने और मारपीट करने का आरोप निराधार है. कुछ लोग बिना लाभार्थी का कनेक्शन लेने आये थे. नहीं देने पर रोड जाम करा दिया गया.
सत्य प्रकाश गुप्त, एजेंसी प्रबंधक. चौसा, मधेपुरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement