आलमनगर : विवाहिता की गले में फांसी लगा कर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना रतवारा सहायक थाना के सुखाड़ घाट की है. हत्या के बाबत महिला कंचन देवी के भाई कैथी, खगड़िया निवासी ध्रुव पासवान ने थाना में आवेदन देकर पति, भैंसुर सहित छह व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. जानकारी के अनुसार ध्रुव पासवान ने बताया है कि उनकी बहन कंचन देवी की शादी 2006 में सुखाड़ निवासी स्व अनंदी पासवान के पुत्र प्रमोद पासवान से की थी.
उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री भी है. लेकिन पति प्रमोद पासवान, भैंसुर सुदीन पासवान सहित अन्य लोगों द्वारा बराबर मारपीट किया करता था. लेकिन, बुधवार को लगभग साढे बारह बजे उनकी बहन कंचन देवी को पति प्रमोद पासवान भैंसुर सुदीन पासवान, अशोक पासवान, अजित पासवान, सुशील पासवान एवं नरेश पासवान ने गले में रस्सी का फांस लगाकर गला दबा दिया. जिससे उनकी बहन की मौत हो गयी. उसे शाम में बहन की मौत के बारे में सूचना मिली तो बहन के ससुराल पहुंचे.
घर में कोई भी नहीं था. बहुत खोजबीन करने के बाबजुद जब नहीं मिला तो पुलिस को इसकी सूचना दिये. इसके उपरांत पुलिस द्वारा खोजबीन किया गया. शव नहीं मिला. गुरुवार की सुबह सात बजे सूचना मिली कि ध्रुव की बहन का शव उसके पति के घर में रखा है. थानाध्यक्ष रतवारा उमेश पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के िलए भेजा गया है. वहीं पति प्रमोद पासवान व भैंसुर सुद्यीन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.