सुरक्षा एजेंसी ने नेपाल के रास्ते अपराधियों के घुसने को लेकर जारी किया था अलर्ट
Advertisement
गंगापुर में हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख दहशत
सुरक्षा एजेंसी ने नेपाल के रास्ते अपराधियों के घुसने को लेकर जारी किया था अलर्ट हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख ग्रामीणों के उड़े होश, सुरक्षा को ले की बैठक मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव में हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख कर ग्रामीण दहशत में हैं. हथियारबंद अपराधियों की संख्या तीन […]
हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख ग्रामीणों के उड़े होश, सुरक्षा को ले की बैठक
मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव में हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख कर ग्रामीण दहशत में हैं. हथियारबंद अपराधियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही है. अपराधी कभी स्थायी रूप से नहीं दिख रहे हैं. कभी आम के बगीचे में तो कभी मक्के के खेत में अपराधियों को हथियार लहराते देखा जा रहा है. गंगापुर के ग्रमीण इस समय दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले दो दिनों से ग्रामीणों की नजर अपराधियों को देख रही है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी,
लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. लोग रात रात भर जगने को मजबूर हैं. रात तो रात लोग अब दिन में भी डर के मारे अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. भय के माहौल में ग्रामीणों ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए स्थिति सामान्य बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बैठक कर इस घटना की विस्तृत जानकारी लिखित आवेदन के साथ थानाध्यक्ष मुरलीगंज को दी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने नेपाल के रास्ते आतंकवादियों के घुसने को लेकर अलर्ट जारी किया था. यही वजह है कि हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों को देख ग्रामीणों के होश उड़ गये हैं.
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में पिछले कुछ दिनों से बस्ती के आसपास और बहियार में कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के साथ घूमते हुए देखा जा रहा है. अज्ञात अपराधी कभी बहियार के मक्के खेत में तो कभी आम के बगीचे में तो कभी बस्ती के आसपास घूमते रहते है. ग्रामीणों को आशंका है कि अपराधी जरूर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे बना रहे है. इस समय जहां किसानों को अपने खेतों में व्यस्त होने का समय है. वहीं किसान अपराधियों के डर से खेतों में जाना छोड़ अपने घरों में दुबक गये हैं.
आतंकवादियों के प्रवेश करने की बात से मचा हड़कंप
अपराधियों को तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है. खासकर मुरलीगंज के गंगापुर में आतंकवादियों के प्रवेश करने की बात सुन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, स्थानीय ग्रामीणों ने का मानना है कि अपराधियों के चहलकदमी का तार कही न कही पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव की हत्या से जुड़ा हुआ है. ज्ञात हो कि गत जनवरी के पांच तारीख को पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मनीष हत्या कांड में पुलिस अब भी सवालों के घेरे में हैं. हत्या के चार माह बीतने के बाद भी अबतक अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है. ग्रामीणों को डर है कि फिर कही कोई अप्रिय घटना न घट जाये.
संदिग्ध अपराधियों के प्रवेश की सूचना : इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गंगापुर में हथियारबंद संदिग्ध अपराधियों के प्रवेश करने की सूचना मिली है. ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन प्राप्त हुआ है. इस दिशा में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. मामले के जांच की दिशा में ठोस पहल किया जा रहा है. गंगापुर में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement