सिंहेश्वर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आहवान पर समान काम के बदले समान वेतनमान राज्य कर्मी का दर्जा, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे लागू करने के साथ साथ प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में दो साल सेवा की बाध्यता समाप्ति की मांग को लेकर बुधवार को सिंहेश्वर प्रखंड के बीआरसी के समक्ष शिक्षकों के द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया व
बीआरसी में ताला लगा दिया. अजय आनंद व निशांत कुमार ने कहा कि जब तक समान काम का समान वेतन जब तक नहीं मिलेगा तब तक विद्यालय में हड़ताल जारी रहेगा. जबकि विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में शिक्षकों की संख्या 425 है और उनमें से लगभग 375 शिक्षक विद्यालय में मौजूद है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश यादव ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालय सुचारू रूप से चल रहे हैं. पूर्व में विद्यालय के शिक्षकों को हिदायत भी दी गयी थी कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलायें.