सूर्यगढ़ा : स्थानीय पुलिस ने सिंगारपुर रामेश्वर धाम के समीप से गुरुवार की रात बीआर 53ए 3830 इंजन एवं 3831 डाला नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया. ट्रैक्टर चालक फरान होने में सफल रहा जबकि बीआरी 46सी 5843 इंजन नंबर का एक अन्य ट्रैक्टर का चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ा पुलिस के द्वारा रामपुर-सिंगारपुर पथ में रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. बीआर 46सी 5843 इंजन नंबर ट्रैक्टर का चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो गया जबकि बीआर 53 ए 3830 इंजन एवं 3831 डाला नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.