11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया पुलिस ने मधेपुरावासी अपहर्ता को किया गिरफ्तार

मधेपुरा/जानकीनगर : रूपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी वार्ड नं सात के संजर आलम के अपहरण की सूचना पुलिस को मिलते ही महज पांच घंटे के अंदर ही उसे मुक्त कर लिया. साथ ही उसके बाइक भी बरामद कर लिए गये हैं. इस सिलसिले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के इस […]

मधेपुरा/जानकीनगर : रूपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी वार्ड नं सात के संजर आलम के अपहरण की सूचना पुलिस को मिलते ही महज पांच घंटे के अंदर ही उसे मुक्त कर लिया. साथ ही उसके बाइक भी बरामद कर लिए गये हैं. इस सिलसिले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत व सुकून महसूस किया है.

इस संबंध में बनमनखी के एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि संजर आलम का करीब 15 दिन पूर्व ही अपहरण कर लिया गया था. उसकी बाइक भी बंधक रख लिया गया था. इस घटना की जानकारी संजर के परिजनों ने 10 अप्रैल को देर रात दी जब उन्हें कुछ अंदेशा होने लगा. जानकारी के महज पांच घंटे के अंदर ही सुराग पता कर लिया गया और अपहर्ता समेत अपहृत को सबके सामने ला दिया गया. उन्होंने बताया कि यह नाटक महज 15 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुई थी. उन्होंने बताया कि रमजानी निवासी ग्यास आलम से 15 हजार रुपये कर्ज के रूप में संजर आलम ने लिया था. जिसे वापस नहीं कर रहा था.
उसी की वसूली के लिए उसने संजर का अपहरण कर लिया था. अपहरण भी बड़े ही नाटकीय ढंग से किया. संजर के ही बाइक पर बैठ कर मधेपुरा जाने लगा. मधेपुरा पहुंचने पर उसकी बाइक छीन कर मधेपुरा में ही अपने परिचितों के पास रख दिया. उधर, संजर को अपने सहयोगी सहरसा जिले के बसनही तमकुलहा के रौशन कुमार , मधेपुरा के ब्रजेश कुमार एवं परवेज आलम की मदद से अगवा कर कर लिया. बीते 15 दिनों से उनके परिजनों से फिरौती भी मांग रहा था. अपहृत के परिजनों से तीन लाख रुपये की मांग करता रहा. पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने पुत्र संजर आलम को वापस अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने की मनसा से संजर के पिता उसमान आलम ने पुलिस को लिखित रूप में बीते 10 अप्रैल की रात्रि 10 बजे इसकी जानकारी दी. अपहरण में पांच लोगों के शामिल होने की बात बतायी गयी थी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले का खुलासा करने का टास्क दिया. इस टीम में जानकीनगर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, सरसी थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन, बनमनखी के एसआइ संतोष कुमार मंडल, एसआइ संजीव कुमार चौधरी एवं एएसआई राम लाल यादव को बनाया गया. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये अपहृत संजर आलम का लोकेशन लिया गया. जहां समय रहते पुलिस छापेमारी कर संजर आलम को तमकुलहा निवासी रौशन कुमार के घर से बरामद करने में सफलता पायी. साथ ही मौके पर ही मौजूद बतौना मधेपुरा के ब्रजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर पांच लोगों को कांड संख्या 70/17 दर्ज कर नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें