27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्री की हत्या का आरोपित पिता धराया

कार्रवाई . शंकरपुर थाना क्षेत्र के कजरा गांव का मामला तीन मार्च को एक वर्षीया बच्ची की गला दबा कर मारने का है आरोप परिजनों के साथ मिल कर पत्नी को बार-बार दहेज के लिए करता था प्रताड़ित शंकरपुर : थाना क्षेत्र के कजरा गांव से अपनी एक वर्षीया पुत्री को मौत के घाट उतारने […]

कार्रवाई . शंकरपुर थाना क्षेत्र के कजरा गांव का मामला

तीन मार्च को एक वर्षीया बच्ची की गला दबा कर मारने का है आरोप
परिजनों के साथ मिल कर पत्नी को बार-बार दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के कजरा गांव से अपनी एक वर्षीया पुत्री को मौत के घाट उतारने वाले पिता को घटना के 17 दिन बाद शंकरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि शोर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी निवासी गुलाव यादव ने बताया था कि वह अपनी पुत्री ममता कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व शंकरपुर थाना क्षेत्र के कजरा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र प्रदीप कुमार यादव के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी.
शादी के कुछ महीनों तक ममता के ससुराल वालों के साथ रिश्ता अच्छा रहा. उसके बाद ममता के ससुराल वालों के द्वारा ममता के पर दहेज में दो लाख रुपये अपने मायके से और लाने के लिए बराबर उनके के साथ मारपीट की जाती थी. उनकी पुत्री पति के हैवानियत से तंग आकर मायके में आकर रहने लगी. 17 फरवरी को ससुराल वालों के द्वारा आपसी समझौता कर बिदाई कराकर कजरा गांव लाया.
ममता ने दिया था लिखित आवेदन . ममता देवी ने शंकरपुर थाने में दिये लिखित आवेदन में कहा था कि 3 मार्च की रात्रि करीब आठ बजे मेरी सास रंभा देवी मेरे पास आई और बोली कि तुम अपने पिताजी से दहेज का दो लाख रुपया क्यों नहीं लेकर आई हो. अगर पैसा नहीं लायेगी तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चे को जान से मार देंगे. इसी बीच ममता के पति प्रदीप यादव, ससुर योगेंद्र यादव, सास रंभा देवी व ननद पिंकी कुमारी ने मिल कर उसके साथ मारपीट की और उसकी एक साल की बच्ची सिमरन को उससे छिन कर गला दबा कर मार डाला. जब वह जोर-जोर से चिलाने लगी, तो पड़ोसियों के आने पर उसकी जान बची. लेकिन, मेरी बच्ची की मौत हो चुकी थी. ममता ने घटना की सूचना तत्काल में अपने पिता और भाई को मोबाइल से दिया. पिता और भाई के साथ अन्य सगे संबंधी कजरा गांव पहुंचे. आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 21/17 दर्ज करते हुए पुलिस ने सास रंभा देवी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं अन्य अभियुक्त नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु शंकरपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में मंगलवार के अहले सुबह थानाध्यक्ष सुबोध यादव को गुप्त सूचना मिला की हत्यारा पिता प्रदीप यादव अपने घर पर है. थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस बल के साथ अभियुक्त की घर की घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि हत्या कांड के अभियुक्त कजरा निवासी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वही मधेपुरा एससीएसटी थाना कांड सं 41/16 के नामजद अभियुक्त कल्लहुआ निवासी अनमोल मेहता को भी मंगलवार के सुबह गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया था उसे भी मधेपुरा एससीएसटी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें