11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में अष्टधातु की 12 कीमती मूर्तियां चोरी

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के टिकुलिया स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की राम जानकी समेत 12 कीमती मूर्ति गुरुवार की रात चोरी हो गयी. ठाकुरबाड़ी के महंथ बेचन दास ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना की […]

कुमारखंड : कुमारखंड थाना के टिकुलिया स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की राम जानकी समेत 12 कीमती मूर्ति गुरुवार की रात चोरी हो गयी. ठाकुरबाड़ी के महंथ बेचन दास ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी से संपर्क कर प्रशिक्षित स्वान दस्ता मंगवा कर घटना की तफतीश किया. इस दौरान कहीं से कोई मूर्ति बरामद नहीं हो पायी.

ग्राम पंचायत बिशनपुर बाजार के टिकुलिया ठाकुरवाड़ी से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु के राम जानकी समेत लक्षमण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, राधा कुष्ण, शंकर पावर्ती, कुबरी, गनू महाराज और जटाय के अष्टधातु के लाखों की मूर्तियों की चोरी कर ली. ठाकुरबाड़ी के महंत बेचन दास बाहर के बने कमरे में सोये हुए थे. सुप्ता अवस्था का लाभ उठा कर चोरों ने आराम से चोरी की
मधेपुरा में अष्टधातु…
घटना को अंजाम देकर भाग गये. शुक्रवार की सुबह महंथ बेचन दास जब भगवान को भोग लगाने मठ के गर्भ गृह में गये, तो भगवान शिव के पत्थर की मूर्ति को छोड़ कर भगवान के सभी मूर्तियां गायब मिली.
मंदिर से मूर्तियां गायब देखते ही महंथ वहीं पर बेहोश हो गये. कुछ देर बाद उन्होंने चोरी के घटना की जानकारी नरेंद्र कुमार, बेचन मेहता, पृथी मेहता, लक्षमण दास, नवाब मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, राजकिशोर राम, कुशेश्वर मेहता, विष्णुदेव मेहता, अनंत मेहता, रामनारायण मेहता समेत आस-पास के लोगों को दी. जानकारी पाते ही लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष निजामुल हक को दे दिया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक भूपनाथ झा के साथ-साथ पुलिस बल के साथ टिकुलिया ठाकुवाड़ी पर पहुंच गये.
टिकुलिया स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से हुई चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें