11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमाया अकूत पैसा, ऐश-मौज का शौक

हर बार चार चक्का वाहन व भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बावजूद दीपक चकमा देकर भागने में रहता था कामयाब सुरक्षा के लिए घर में रखता था चार खतरनाक कुत्ता, सात सहयोगी व धंधे के मोड ऑफ ऑपरेशन का किया खुलासा दीपक ने पुलिस के सामने स्वीकारा अपना जुर्मा, घूमना-फिरना व ऐश करना […]

हर बार चार चक्का वाहन व भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बावजूद दीपक चकमा देकर भागने में रहता था कामयाब
सुरक्षा के लिए घर में रखता था चार खतरनाक कुत्ता, सात सहयोगी व धंधे के मोड ऑफ ऑपरेशन का किया खुलासा
दीपक ने पुलिस के सामने स्वीकारा अपना जुर्मा, घूमना-फिरना व ऐश करना बताया शौक
एएसपी ने बताया अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का हुआ गठन
मधेपुरा : कुख्यात शराब तस्कर दीपक पोद्दार झारखंड के देवघर से विदेशी शराब लाकर मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता था. अवैध तस्करी से दीपक ने चार चक्का वाहन समेत काफी संपत्ति बनायी. सहरसा जिले के बैजनाथपुर में दीपक अपनी सुरक्षा के लिए चार खतरनाक कुत्ते कैंपस में रखता था. गुरुवार को जब कई थाने की पुलिस दीपक के घर छापामारी की तो दीपक ने पुलिस को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया. शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी राजेश कुमार ने ये बाते कही.
एएसपी ने बताया कि सितंबर 2016 महीने के अंतिम सप्ताह में दीपक अल्टो कार पर 15 पेटी शराब लाकर लखनऊ ग्रांड होटल में लगाया था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे जब्त किया. जबकि अक्टूबर 2016 के अंतिम सप्ताह में वर्णा कार पर दस पेटी विदेशी शराब झारखंड से लाने के क्रम में बांका पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
वहीं 23 नवंबर 2016 को भर्राही ओपी क्षेत्र में एक कार समेत 15 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. लेकिन हर वार शातिर दीपक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. दीपक ने अपने बयान में सात सहयोगियों के नाम का खुलासा करते हुये विस्तारपूर्वक इस धंधा को चलाने एवं बांकी तौर तरीकों के बारे में पुलिस को बताया. दीपक के बयान एवं अनुसंधान के आधार पर बांकी सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है. दीपक ने बताया शराब के धंधे से उसने काफी रूपया कमाया. उसके मुख्य शौक घूमना फिरना एवं ऐश करना है. हर बार वाहन खरीदता था और शराब की तस्करी में उसका इस्तेमाल करता था.
बाइक लूट का आरोपित काबू . वहीं दूसरी ओर लूट की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से परीक्षा देने पहुंचे युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. एएसपी ने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के बसहा निवासी जुम्मन अली ने अपनी मोटरसाइकिल लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इस मामले में गुरुवार को कॉमर्स कॉलेज से बाइक के साथ परीक्षा देने पहुंचे युवक को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें