मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों के लिए जांच शिविर का आयोजन मधेपुरा जिले के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल पर भारत सरकार के उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिंको द्वारा मधेपुरा किसर गया. शिविर लगाकर दिव्यांगों के शारीरिक विकलांगता की जांच मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा संजीव कुमार, डा राजेश कुमार और डा आलोक अमर द्वारा किया. प्रखंड परिसर में जांच उपरांत उन्हें दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों की भीड़ देखी गयी.
Advertisement
शिविर लगा कर दिव्यांगों को दिया गया प्रमाण पत्र
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों के लिए जांच शिविर का आयोजन मधेपुरा जिले के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल पर भारत सरकार के उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिंको द्वारा मधेपुरा किसर गया. शिविर लगाकर दिव्यांगों के शारीरिक विकलांगता की जांच मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा संजीव […]
डॉक्टर ने बताया कि मुकवधीर एवं श्रवणवधीर की जांच के लिए यहां सुविधा उपलब्ध नहीं थी. उन्हें भागलपुर से दिव्यांगता की जांच करवानी होगी. इस अवसर पर जिन जिन व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र दिया गया उनमें बबन कुमार भतखौड़ा, पूलेंद्र नारायण सिंह दिग्घी, रूबी कुमारी जोरगामा, कुलशुम खातून भतखौड़ा, आशुतोष कुमार दिग्घी, कंचन देवी हरिपुरकला, प्रियंशु कुमार मुरलीगंज, पवनी देवी रामपुर, उर्मिला देवी रामपुर, आशीष कुमार गंगापुर,
योगेंद्र मंडल उम्र भौरोपट्टी, श्रवण चौधरी उम्र 35 साल पिता भुवनेश्वरी चौधरी रामपुर, जलेंद्र सिंह उम्र दिग्घी, अभिनंदन विश्वास रामपुर, विक्की कुमार पकिलपार, पूजा कुमारी भौरोपट्टी, कांबली देवी भौरोपट्टी, विद्यानंद यादव रामपुर, मुबारक अली मुसहरनिया रही मधेपुरा, चांदनी देवी भौरोपट्टी, नवल किशोर सिगयान अमरपुरा, प्रभा देवी सिगयान, धनेश्वर मंडल, राजेश कुमार, साजन कुमार महतो रामपुर, अजय कुमार यादव मधेपुरा, जयदेव महतो, सुशीला देवी गंगापुर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement