21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें पुलिसकर्मी

सदर थाना में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान कमांडो दस्ता को किया गया पुरस्कृत मधेपुरा : पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. देश की सरहदों की रक्षा करने का भार अगर सैनिकों के कंधे पर है तो देश के हर नागरिक की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेवारी है. सबसे […]

सदर थाना में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान कमांडो दस्ता को किया गया पुरस्कृत

मधेपुरा : पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. देश की सरहदों की रक्षा करने का भार अगर सैनिकों के कंधे पर है तो देश के हर नागरिक की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेवारी है. सबसे बेहतर मेडल है जनता द्वारा कार्यों के बारे में मूल्यांकन. अगर जनता कहती है पुलिस बेहतर कार्य कर रही है तो फिर इससे बड़ा कोई पदक नहीं हो सकता है. इसलिए पुलिसकर्मी जनता की अपेक्षाओं पर खड़े उतरें. रविवार की देर शाम सदर थाना परिसर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर आगाज करने के बाद एसपी विकास कुमार ने ये बातें कही. एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि शहीदों की विरासत संभालकर रखना हम सब की जिम्मेवारी है. कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सदर थाना के कमांडो टीम विपिन कुमार,
उदय शंकर, मनोज कुमार, वरुण कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, चौकीदार, मोइन खान एवं अशोक कुमार को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, राजेश कुमार, प्रसुंजय कुमार, संजीव कुमार, व्यवसायी असफाक आलम, प्रशांत कुमार, पप्पू जी, शौकत अली, ध्यानी यादव, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ पारो यादव आदि मौजूद थे.
पुलिस अधिकारियों ने भी दिखायी प्रतिभा
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी गायन, वादन समेत हर विधा में अपनी प्रतिभा दिखायी. सब इंस्पेक्टर कृतनारायण पासवान ने जहां हार्मोनियम पर निर्गूण भजन की मोहक प्रस्तुति दी. वहीं कमांडो विपिन कुमार ने सबको दुश्मन बना लिया. गजल, गायन किया. इसके अलावा सिपाही ललन पासवान ने भी देशभक्ति गीत गाया. कला संस्कृति संगम के कलाकार मंच पर प्रस्तुति दी. गायक रौशन ने जहां एक से बढ़ कर एक गीत सुनाये. वहीं बाल्मिकी प्रसाद यादव द्वारा स्वरचित गीत बतन के वास्ते उठ जवान, धरा है पुकारती सुनाया गया. शिक्षक व बांसुरी वादक संतोष कुमार ने बांसुरी से दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए एवं ऐ मेरे वतन के लोगों बजा कर लोगों को झूमा दिया. तबले पर ओम आनंद संगत कर रहे थे. मंच संचालन पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें