13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. सरस्वती पूजा पंडाल बनाने के दौरान दो पक्षों में हाथापाई

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या दो में शुक्रवार रात नासमझ किशोरों द्वारा सरस्वती पूजा के लिए बज रहे गाने की धुन पर नाच करने को लेकर विवाद हुआ. मामले में बात बढ़ कर हाथापाई पर पहुंच गयी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर शांत कराते […]

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या दो में शुक्रवार रात नासमझ किशोरों द्वारा सरस्वती पूजा के लिए बज रहे गाने की धुन पर नाच करने को लेकर विवाद हुआ. मामले में बात बढ़ कर हाथापाई पर पहुंच गयी, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर शांत कराते हुए कार्रवाई की. सदर इंस्पेक्टर रमेश चंद्र उपाध्याय ने विशेष रूप से वहां पहुंच कर सभी लोगों को समझाया.

क्या है मामला : रात के नौ बजे सरस्वती पूजा पंडाल बनाने के दौरान लड़के बाजा बजा कर नृत्य कर रहे थे.
इसी बीच दूसरे पक्षों के भी कुछ लड़के वहां पहुंच गये और नृत्य करना चाहा. इस पर लड़कों ने बाजा बंद कर दिया. तब जाकर हाथापाई शुरू हो गयी तो आसपास के लोग पहुंच कर बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया. लेकिन सुबह जब लड़के वहां पहुंचे तो देखा कि सरस्वती पूजा स्थल के निर्माण हेतु खड़े किये गये बांस बल्ली गिरा दिया गया है. इस बाबत पूजा कर रहे विकास कुमार एवं उसके साथियों ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया. आवेदन के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आ गयी.
सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, मधेपुरा इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय वहां पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम, पंचायत समिति सदस्य इश्तियाक आलम को साथ कर सभी लोगों से वार्ता की. पुलिस द्वारा इस मामले में पांच नामजद के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया गया है तथा दो को हिरासत में भी ले लिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान जारी है. एहतियात के तौर पर गश्ती जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें