निश्चय यात्रा. महिलाओं ने उठायी थी आवाज, सुखासन के हर वार्ड हो खुले में शौचमुक्त
Advertisement
आधा दर्जन वार्ड हुआ खुले में शौचमुक्त
निश्चय यात्रा. महिलाओं ने उठायी थी आवाज, सुखासन के हर वार्ड हो खुले में शौचमुक्त मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत सुखासन में सीएम नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा क्रम में वार्ड नंबर सात का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस दौरान हुयी सभा में उपस्थित अन्य वार्ड की महिलाओं ने भी सीएम […]
मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत सुखासन में सीएम नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा क्रम में वार्ड नंबर सात का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस दौरान हुयी सभा में उपस्थित अन्य वार्ड की महिलाओं ने भी सीएम से कहा सम्मान से जीने का हक सभी वार्ड को मिले इसलिए उनके वार्डों में भी हर घर शौचालय बने इसके बाद कार्य में तेज लाते हुए अब तक सुखासन पंचायत का आधा दर्जन वार्ड खुले में शौचमुक्त हो गया. सुखासन पंचायत भवन में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत के वार्ड संख्या 02,03,04,05,06 एवं 07 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत खुले में शौचमुक्त वार्ड घोषित किया गया.
मौके पर बताया गया कि इन वार्डों के सभी परिवारों ने अपना शौचालय का निर्माण करा लिया है और इसका उपयोग भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शौचालय निर्माण के लाभुकों के द्वारा आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, जिला समन्वयक डीडब्ल्यूएससी मधेपुरा विश्वजीत कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधेपुरा दिवाकर कुमार, प्रख्ंड समन्वयक डीडब्ल्यूएससी राजेश कुमार, सुखासन पंचायत के मुखिया कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, सरपंच अरूण कुमार महतो, उपमुखिया विजय कुमार महतो, पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान, वार्ड संख्या दो सदस्या अरविंद पासवान, वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य मंजरी देवी, पांच के निती देवी, छ: के उर्मिला देवी, सात के सारिका देवी, मो सगीर आलम, सभी ग्राम सहायक एवं पीआरएस एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.
निश्चय यात्रा के क्रम में एक वार्ड में पहुंचे थे सीएम, महिलाओं ने मुख्यमंत्री से की थी शौचालय की मांग
पंचायत के वार्ड संख्या 02,03,04,05,06 व 07 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत खुले में शौचमुक्त वार्ड घोषित किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते पदाधिकारी व कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement