जीतापुर : रलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परवा नवटोल पंचायत के विसनपुर चाप में सोमवार को एक कुआं से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गया. मामले की तहकीकात करने मुरलीगंज थाना से पुलिस पहुंची और शव को कुंआ से निकाला और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परवा पंचायत के बिसनपुर बहियार में पाचों यादव के कुंआ से 30 वर्षीय युवक की अज्ञात लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ किसान मकई खेत में दवाई देने जा रहे थे तो उसमें पानी के लिए कुएं से पानी निकलना चाहा तो अंदर देखा की धान का पुआल कुआ में गिरा हुआ है. जैसे ही पुआल को बहार किया कि देखा उसमे एक व्यक्ति का लाश है.
किसानों के हल्ला करने पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुरलीगंज थाना को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जांच किया. उन्होंने कहा कि उक्त युवक को गला दवाकर मारा गया है. इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी. लाश के गले पर निशान था, हाथ पर गोदना से सुधा दूसरे हाथ पर टीके लिखा है. लाश के मुंह ओर नाक से खून निकल रहा था. युवक दो जींस पेंट, पांच सर्ट पहने हुए थे. साथ ही गमछा भी था. पोस्मार्टम होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने का कहना था कि लगता है इसकी मौत शराब पीने से हुई है. क्योंकि घटना से कुछ दूर पर आग की जली लकरी, प्लास्टिक ग्लास, केले के पत्ते पर नास्ता खाने का निशान है. जो जांच का विषय है. मौके पर एसआई रामचंद्र प्रसाद ओर सभी चोकीदार मौजूद थे.