28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की तैयारी को लेकर की गयी बैठक

मधेपुरा : आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध के समर्थन में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर गुरूवार को सदर प्रखंड के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड में 33 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. इनमें एक किलो मीटर पर पांच सौ […]

मधेपुरा : आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध के समर्थन में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर गुरूवार को सदर प्रखंड के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड में 33 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. इनमें एक किलो मीटर पर पांच सौ लोग रहेंगे. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद निराला, बालम गढ़िया पंचायत के मुखिया अनिल अनल, प्रमुख पवन रेखा देवी, उपप्रमुख जयकांत यादव सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वरी यादव एवं पंचायत समिति आदि उपस्थित थे.

ऐतिहासिक होगी शृंखला
घैलाढ़. प्रखंड में बुधबार को बाल विकास परियोजना के प्रांगण में आंचलाधिकारी सतीश कुमार एवं सीडीपीओ स्वेता कुमारी की अध्यक्षता में चर्चा की गई. वही बीआरसी घैलाढ़ में भी अंचलाधिकारी सतीश कुमार की अध्यता में बैठक की गई और अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि सृंखला में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं की सूचि तैयार करने के साथ साथ शृंखला के संबंध में उन्हें जानकारी भी दी गई. आंचलाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको जागरूक करना है. प्रखंड क्षेत्र में मानव शृंखला के लिए कई हजारों जन सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी.
विश्वकर्मा चौक जीवछपुर से मठाई सीमा तक बनना है. घैलाढ़ अंचल की करीब 14 किलोमीटर की दुरी है. जिसमें 53 समन्वयकों को लगाया जायेगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश तिवारी, बीआरपी धीरेंद्र कमती, महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी, कुमारी मिनाचंद सांख्यिकी धर्मेंद्र कुमार, लिपिक रामकुमार झा एवं सभी सेविका -सहायिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें