ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा में मंगलवार की देर शाम लगभग सात से आठ बजे के बीच बेखौफ अपराधियों ने युवक से लूटपाट करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर उसे जाने से मारने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार अरार भित्ता टोला निवासी मनीष कुमार रेशना बाजार में साइकिल की दुकान करता है. प्रतिदिन की तरह मंगलवार की संध्या लगभग सात से आठ बजे के बीच अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इस क्रम में अरार नहर के पास पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने मनीष को नहर के पूर्व तरफ ले जाकर उसके साथ लूटपाट की व शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने कि कोशिश की.
शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से मनीष को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मनीष को मधेपुरा रेफर कर दिया गया. अब तक किसी के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. इस घटना के बारे में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा का की जा रही है.