29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर जारी कई ट्रेनें चल रहीं लेट

सिमरी बख्तियारपुर : इन दिनों सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाने लगा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसका रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. जिस वजह से जरूरी काम से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गयी है. विशेषकर अहले […]

सिमरी बख्तियारपुर : इन दिनों सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाने लगा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसका रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. जिस वजह से जरूरी काम से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गयी है. विशेषकर अहले सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने वाले लोगों को घने कोहरे के कारण रिक्शा और ऑटो आदि को सड़क पर देख पाने में भी मुश्किल हो रही है. वहीं घने कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से खुल नहीं पा रही है

और कई विलंब से गंतव्य को पहुंच रही है. वहीं कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ रहा है. जिस कारण अधिकांश ट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्री हलकान हो रहे है. मंगलवार को कई ट्रेनें विलंब से सहरसा पहुंची. जिनमें जनहित से लेकर राज्यरानी और कोसी जैसी ट्रेनें शामिल रही. 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस नियत समय से दानापुर से खुली और एक घंटे 25 मिनट लेट दोपहर चार बजकर पंद्रह मिनट पर सहरसा पहुंची.

12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से राइट टाइम खुली और 45 मिनट लेट सहरसा पहुंची. 18698 पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस पटना से राइट टाइम खुली और 15 मिनट लेट पूर्णिया पहुंची. वहीं 13205 सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस नियत समय से सहरसा से खुली और दस मिनट लेट बुधवार सुबह दानापुर पहुंची.

बुधवार को कोसी व राज्यरानी विलंब से पहुंची पटना: बुधवार को 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया से नियत समय पर खुली और लगभग एक घंटे 29 मिनट विलंब से सुबह ग्यारह बजकर 54 मिनट पर पटना पहुंची. वहीं 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से नियत समय से खुली और एक घंटे की देरी से दोपहर बारह बजे पटना पहुंची. 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस दानापुर से एक घंटे 20 मिनट की देरी से खुली और लगभग दो घंटा लेट सहरसा पहुंची. वहीं 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से एक बजकर 50 मिनट पर खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें