18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की रोशनी से देखते ही देखते जगमगाने लगा टोला

मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा को लेकर जिले के तमाम आलाधिकारी सुखासन में कैंप कर रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारी लगातार शिविर लगा कर बिजली कनेक्शन देने के साथ साथ बिल सुधार भी करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को लेकर देखते ही देखते सुखासन नया नगर महादलित टोला […]

मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा को लेकर जिले के तमाम आलाधिकारी सुखासन में कैंप कर रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारी लगातार शिविर लगा कर बिजली कनेक्शन देने के साथ साथ बिल सुधार भी करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को लेकर देखते ही देखते सुखासन नया नगर महादलित टोला का हर घर बिजली की रोशनी से रोशन हो गया है. हर घर जगमग जगमग करने लगा है. इसके लिए विद्युत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी वहां दिन रात काम कर रहे हैं.

रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद वहां बिजली विभाग का शिविर लगा हुआ था. शिविर में मधेपुरा ग्रामीण के कनीय अभियंता सुशील कुमार एवं कुमारखंड के कनीय अभियंता अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अब तक बीपीएल कनेक्शन के लिए कुल 9189 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 705 लोगों को मीटर के साथ बिजली कनेक्शन दिया गया है. वहीं बिल सुधार के कुल 72 मामले सामने आये हैं. इसमें 68 मामलों का निष्पादन आन द स्पाॅट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सुखासन के वार्ड सात में हर घर को बिजली कनेक्शन से जोड़ दिया गया है. हर घर में मीटर भी लगाया गया है. इसके अलावे पूरे पंचायत में अब तक सात नये ट्रांसफारमर लगाये जा चुके है. इसमें एक 63 केवीए का ट्रांसफर्मर वार्ड नंबर सात में लगाया गया है. शिविर में कनीय अभियंता के अलावे लाइन मेन मुकेश कुमार, संजय कुमार, राजिंद्र कुमार, राजीव कुमार, सिकेंद्र यादव एवं ज्ञान देव बच्चन के अलावे अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें