मधेपुरा : साइबर क्राइम के मामले में मधेपुरा पुलिस ने जयपालपट्टी मुहल्ला निवासी पुलिस अवर निरीक्षक गजेंद्र कुमार के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आशीष पर केनरा बैंक में अधिकारी रहते हुए बड़े खाताधारियों को निशाना बना कर उनकी राशि गायब करने का आरोप है. गया में वह प्राथमिकी का नामजद अभियुक्त है. मधेपुरा सदर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसने विभिन्न मामले का भी खुलासा किया है.
Advertisement
साइबर क्राइम में दारोगा का बेटा गिरफ्तार
मधेपुरा : साइबर क्राइम के मामले में मधेपुरा पुलिस ने जयपालपट्टी मुहल्ला निवासी पुलिस अवर निरीक्षक गजेंद्र कुमार के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आशीष पर केनरा बैंक में अधिकारी रहते हुए बड़े खाताधारियों को निशाना बना कर उनकी राशि गायब करने का आरोप है. गया में वह प्राथमिकी का नामजद अभियुक्त […]
गया पुलिस आशीष को अपने साथ लेकर रविवार को रामपुर, गया रवाना हो गयी है. जयपालपट्टी मुहल्ला निवासी पुलिस अवर निरीक्षक गजेंद्र कुमार का पुत्र आशीष कुमार पिछले छह साल से तामिलनाडु प्रदेश के विभिन्न शहरों में केनरा बैंक में पदस्थापित रहा. वर्तमान में वह तामिलनाडु प्रदेश के पल्लम शहर स्थित केनरा बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत है. आशीष कुछ माह से बैंक इंटरनेट के माध्यम से बिहार के कई जिले के केनरा बैंक शाखा के बड़े-बड़े खातीधारियों के खाते को सर्च कर
साइबर क्राइम में…
खाता में जमा राशि का आकलन कर फर्जी चेक स्कैन कर अब तक गया, पटना व मधुबनी जिले के दर्जनों खाताधारियों के लगभग ड़ेढ़ करोड़ उड़ा चुका था. कमला देवी ने गया जिले के रामपुर थाना में खाते से हो रही अवैध रुपये से निकासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच साइबर सेल पटना ने जब शुरू की, तब पता चला कि किस बैंकर ने इन खातों को बार-बार खोला गया है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की
.
खाते से गायब करता था राशि
केनरा बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत है आरोपित
मधेपुरा प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement