11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारी हुई तेज

मेले के िलए सजाया जा रहा द्वारा. मधेपुरा : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा 11 नवंबर से 22 नवंबर 2016 तक स्थानीय बीएनमंडल स्टेडियम मधेपुरा राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2016 आयोजित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया […]

मेले के िलए सजाया जा रहा द्वारा.

मधेपुरा : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा 11 नवंबर से 22 नवंबर 2016 तक स्थानीय बीएनमंडल स्टेडियम मधेपुरा राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2016 आयोजित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में हैंडलुम, हैंडक्राफ्ट तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी कि जायेगी. इस संस्थान द्वारा विगत 25 वर्षों से हथकरघा, रेशम बुनकर, कुटिर गृह उद्योग, सुक्ष्म उद्योग तथा हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को विभिन्न शहरों में राष्ट्रीय व्यापार मेला के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है.
इस मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजास्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तिलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल आदि के उद्यमीयों के स्टॉल लगायें जायेंगे एवं मेला घुमने आने वाले लोगों के लिए फूडजोन पवेलियन भी बनाया गया जा रहा है. जिसमें लज्जतदार व्यंजनों का स्वाद लोग उठा सके.
मेले में ग्रामीण और शहरी परिवेश की उपयोगी वस्तुओं के अलावे हैंडलूम, हैंडक्राफ्ट, परदा, बेडसीट, रजाई, कुसनकभर, बेड, मॉड्युलर, फर्निचर, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, सेंट्रल टेबल, सहानपुर के कारविंग फर्निचर, कृषि संबंधि वस्तुएं, विद्युत उपकरण, चमड़े उत्पाद, खाद सामग्री, स्टेशनरी, खिलौना, जूट के उत्पाद, रेशम एवं खादी के कपड़े, भागलपुरी सिल्क, भदोही के कर्पेट, अचार, खाने की सामग्री, घरेलू सजावट के सामान,, पेंटिंग्स, जूता, चप्पल समेत लगभग पांच हजार से भी अधिक वस्तुएं उपभोक्ताओं को आकर्षित करेंगी.
शराबमुक्त अभियान के तहत चेकिंग शुरू
उदाकिशुनगंज . शराब मुक्त बिहार को लेकर सड़क मार्ग से चलने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग बुधवार को उदाकिशुनगंज में शुरू हो गयी है. इसको लेकर उदाकिशुनगंज थाना के सामने प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार, अंचलाधिकारी उत्पल हिमवान तथा अंचल गार्ड द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. बीडीओ शशिभूषण कुमार ने बताया कि शराब मुक्त अभियान के तहत सड़क मार्ग से चलने वाले सभी गाड़ियो की कागजात, गाड़ियों की डिक्की,
डाला तथा अन्य स्थानों की चेकिंग की जा रही है. इस अभियान में थाना के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के पदाधिकारी, गार्ड को भी गाड़ी चेकिंग में लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें