मधेपुरा : मुख्य बाजार स्थित जिला परिषद की जमीन पर बनी दुकान में जेंट्स पार्लर के नाम पर धड़ल्ले से देह व्यापार कराया जाता था. इसका खुलासा तब हुआ, जब झांसा देकर झारखंड से लायी गयी एक लड़की ने विरोध किया. इसके बाद पार्लर संचालक व बिचौलियों द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी़ मामले की जानकारी आसपास के लोगों तक पहुंचने तक पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया़
Advertisement
जेंट्स पार्लर की आड़ में चल रहा देह व्यापार
मधेपुरा : मुख्य बाजार स्थित जिला परिषद की जमीन पर बनी दुकान में जेंट्स पार्लर के नाम पर धड़ल्ले से देह व्यापार कराया जाता था. इसका खुलासा तब हुआ, जब झांसा देकर झारखंड से लायी गयी एक लड़की ने विरोध किया. इसके बाद पार्लर संचालक व बिचौलियों द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी़ मामले […]
पीड़िता ने बताया कि वह झारखंड के तिथिया गांव, थाना किस्को, लोहरदग्गा की रहनेवाली है़ इलाहाबाद एनटीपीसी में भाई के साथ मजदूरी का काम
करती थी.
इसी दौरान बनमनखी के अनमोलचंद्र ठाकुर, जो वहां काम कर रहा था, ने ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का काम दिलाने के नाम पर यहां लाया. इसके बाद वह अनमोल के साथ मधेपुरा पहुंच गयी. मधेपुरा में रामचंद्र ठाकुर के जेंस पार्लर में काम करने को कहा गया़ वहां जब देह व्यापार के लिए दबाव डाला गया, तो उसने विरोध किया.
इसके बाद उसे रामचंद्र के घर पर रख कर अनमोल, रामचंद्र व उसकी पत्नी ने पिटाई की. शुक्रवार को किसी तरह उसे फिर पार्लर लाया गया. यहां ग्राहक आने पर उसे पुन: गलत काम के लिए मजबूर किया जाने लगा. उसने हिम्मत दिखा कर विरोध किया, तो पार्लर में ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़िता के विरोध से हुआ खुलासा, पार्लर संचालक व बिचौलिया ने जम कर की पिटाई
झारखंड के लोहरदग्गा की है पीड़िता, ब्यूटीशियन का काम करने के लिए लाया गया था
देह व्यापार के लिए किया गया मजबूर, विरोध करने पर बांध
कर रखा गया
पार्लर की आड़ में देह व्यापार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ एएसपी को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है़ पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है़ साथ ही जिले में विशेष छापामारी अभियान चला कर ऐसे तत्वों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा़
विकास कुमार, एसपी, मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement