सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अंतर्गत यूबीजीबी शाखा ग्वालपाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
घूस लेना व देना दोनों अपराध
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अंतर्गत यूबीजीबी शाखा ग्वालपाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन ग्वालपाड़ा : 31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक भ्रष्टाचार उन्मूलन के उदेश्य से चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अंतर्गत यूबीजीबी शाखा ग्वालपाड़ा के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कर अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पीके मिश्रा ने की. […]
ग्वालपाड़ा : 31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक भ्रष्टाचार उन्मूलन के उदेश्य से चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अंतर्गत यूबीजीबी शाखा ग्वालपाड़ा के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कर अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पीके मिश्रा ने की.
लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या डिंपल देवी एवं डाक्टर मनोज कुमार ने भ्रष्टाचार उन्मूलन पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक सलाह भी दिया. सभा का संचालन करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा की भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये सबकों सतर्क रहने की ज़रूरत है.
वही एफसी अमरीश कुमार ने कहा की इमानदारी से काम करने से भ्रष्टाचार अपने आप समाप्त हो जायेगा. आरएम विजय कुमार सिंह ने कहा की रिश्वत लेना एवं रिश्वत देना दोनो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है. रिश्वत लेने वालों की सूचना वरीय अधिकारी को दें. वैसे लोगों पर कार्रवाई करवाना हम सबों का कर्तव्य है.
सहायक शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि बैंक सदैव आपकी सेवा के लिये तत्पर रहती है. आप स्वयं बैक कर्मी से मिले किसी के माध्यम को न चुने. ऋण नहीं दिये जाने के जवाब में पीके मिश्रा ने बताया की एक ऋणी के ऋण भुगतान किये जाने पर दो इच्छुक लोगों को ऋण दिया जायेगा. ऋण वसूली में सहयोग की अपेक्षा की जाती है.
समापन भाषण के बाद सभा की कार्यवाही समाप्त की गई. बैठक में सहायक प्रबंधक नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, डाक्टर मनोज कुमार, समिति सदस्य राधाबल्लब रजक, शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार मीठू, राजद अध्यक्ष रंजन यादव, शिक्षक मुरलीधर यादव, बीआरपी सुजीत कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त एचएम गुरेस साह आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement