बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर स्थित तीरी भगवती स्थान वार्ड दो निवासी लखपति यादव ने कांप पूर्वी पंचायत के मधेपुरा टोला के अपने दामाद लालमोहन यादव पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री काजल देवी की शादी 2015 में इंद्रदेव यादव के पुत्र लालमोहन यादव के साथ हुई थी.
मैं अपने पुत्री को दीपावली से पहले घर ले गया जहां हमारे दामाद 30 अक्तूबर को घर पर आकर मोबाइल पर लगे रहते थे. उसी को लेकर हमारी पुत्री काजल ने कुछ बोल दिया. इसके बाद 4 नवंबर को विदाई कर अपने घर को ले जाने क्रम में पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने कहा कि जांच कर करवाई की जायेगी.