छठ महापर्व . नगर पर्षद क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर हुई शुरू
Advertisement
अब कोर कमेटी करेगी घाटों की निगरानी
छठ महापर्व . नगर पर्षद क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर हुई शुरू नगर पर्षद प्रशासन ने छठ महापर्व की तैयारी को लेकर कमर कस ली है. सभी छठ घाटों की सफाई तेजी से शुरू कर दी गयी. यही नहीं घाटों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कोर कमेटी बनायी गयी है. […]
नगर पर्षद प्रशासन ने छठ महापर्व की तैयारी को लेकर कमर कस ली है. सभी छठ घाटों की सफाई तेजी से शुरू कर दी गयी. यही नहीं घाटों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कोर कमेटी बनायी गयी है. इस बार नप क्षेत्र की घाटों की निगरानी कोर कमेटी करेगी.
मधेपुरा : शहर में हर्षोल्लास पूर्वक दीपों का पर्व दीपावली संपन्न होने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने छठ महापर्व की तैयारी को लेकर कमर कस ली है. शहर के अनूमन सभी छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. हालांकि, जमीन गीला होने के कारण साफ-सफाई में थोरी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर परिषद छठ की तैयारी को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
इस संबंध में नगर परिषद के मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू ने बताया कि सभी घाटों की साफ-सफाई जोर शोर से चल रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जेसीबी मशीन द्वारा विभिन्न घाट की सफाई की गयी. वहीं कई छठ घाट पर दैनिक मजदूर द्वारा घाट बनाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि है कि छठ पर्व से पूर्व सभी घाट को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद ने कोर कमेटी का भी गठन किया है. जो घाट की स्थिति पर नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने शहर के पांच घाट को ज्यादा महत्वपूर्ण माना है. जिसमें भिरखी पूल,सुखासन घाट,गोशाला घाट,बस स्टैंड स्थित घाट,साहुगढ़ घाट है.
मुख्य पार्षद ने इन घाटों पर नगर परिषद की तरफ से बिजली की समूचित व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा छोटे-बड़े सभी घाटों की सफाई कराई जा रही है. जिस घाट पर लोगों ज्यादा संख्या होगी वहां जानकारी मिलने पर सफाई कर्मी जाकर साफ करेंगे. मुख्य पार्षद ने बताया कि सुरक्षा की लिहाज से रेलवे स्टेशन से दक्षिण रेलवे क्रा¨सग घाट को नगर परिषद ने अतिसंवेदनशील घोषित किया है. इस घाट की सुरक्षा के लिए नगर परिषद विशेष रूप से पदाधिकारी की तैनाती करेगी.
हालांकि नगर परिषद का कहना है कि सभी घाट पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि जहां नदी में पानी ज्यादा होगी वहां ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. इससे पहले महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जिनमें भिरखी गुमटी छठ घाट, सुखासन छठ घाट, गुमटी पुल घाट, गौशाला घाट, बेलहा घाट एवं सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मो सोहैल ने निर्देश दिया की जिस घाट पर पानी का स्तर अधिक है वहां बांस व रस्सी से घेरा बनाया जाय.
वहीं सभी घाटों को धूम्रपान वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया. घाट पर बिजली की समुचित व्यवस्था एवं शार्ट सर्किट को रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को कई निर्देश दिये . प्रत्येक घाट पर दो-दो लाइन मैन को रखने के लिए विभाग को कहा गया जो हर हमेशा बिजली की निगरानी करेगा . वहीं सभी घाटों पर कंट्रोल रूम बनाने के लिए नगर परिषद कार्यपालक अभियंता को कहा गया. साथ ही कंट्रोल रूम का फोन नंबर एवं स्वंय सेवकों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. व्रतियों के सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी घाटों पर नाव की व्यवस्था एवं खतरनाक घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था के लिए सदर प्रखंड के सीओ को निर्देश दिये गये.
वहीं जिलाधिकारी ने कहा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर एम्बुलेंस एवं अग्नि शमन की व्यवस्था भी रहेगी. घाट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने घाट पर एक्सपर्ट गोताखोर को रखने के लिए कहा. यातायात की व्यवस्था सही रखने एवं घाटों के आस-पास जाम की स्थिति नहीं बने इसके लिए कई निर्देश दिये. सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा घाट की सफाई एवं सीढियों पर लगे काई को साफ करने के साथ ही शिव गंगा के चारों तरफ सुंदर लाईट की व्यवस्था करने को कहा गया .
वही सभी घाटों के निरीक्षण के बाद सभी पदाधिकारी को खास निर्देश दिया गया कि घाटों पर तीव्र आवाज वाले पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्णत: रोक लगाया जाय. निरीक्षण के दौरान एसपी विकास कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार, सदर एसडीएम संजय कुमार निराला सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement