बालमगढ़िया में गलियों की सफाई करते ग्रामीण व स्कूली बच्चे.
Advertisement
बालमगढ़िया से सीख ले नप शाबाश . लोगों ने संकल्प ले चलाया सफाई अभियान
बालमगढ़िया में गलियों की सफाई करते ग्रामीण व स्कूली बच्चे. शाबाश, बालमगढ़ियावासी शाबाश! आपने अपने क्षेत्र की सफाई करके एक मिसाल पेश की है. इससे नगर परिषद को सबक लेने की जरूरत है. नगर परिषद साधन संपन्न होते हुए भी शहर को कचरा बना दिया है. लेकिन, बालम गढ़िया साधनहीन होने के बावजूद क्षेत्र की […]
शाबाश, बालमगढ़ियावासी शाबाश! आपने अपने क्षेत्र की सफाई करके एक मिसाल पेश की है. इससे नगर परिषद को सबक लेने की जरूरत है. नगर परिषद साधन संपन्न होते हुए भी शहर को कचरा बना दिया है. लेकिन, बालम गढ़िया साधनहीन होने के बावजूद क्षेत्र की सफाई करने काबिले तारीफ का काम किया है.
मधेपुरा : सांसद आदर्श पंचायत बालम गढ़िया के चकला गांव में सोमवार को ग्रामीणों व स्कूली बच्चों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया़ इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है़ त्योहारों के मौके पर लोगों को संकल्पित होना चाहिए कि आस-पास गंदगी न फैले और माहौल को साफ-सुथरा रखे़ं मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पंचायत के मुखिया अनिल अनल ने कहा बालम गढिया सांसद आदर्श पंचायत घोषित होने के बावजूद उपेक्षित है़ं
लेकिन यहां के लोग अपने बूते गांव की तस्वीर बदलने के लिए जुट गये है़ं पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव एवं शिक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं मध्य विद्यालय चकला के विद्यालय परिवार द्वारा पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया़ इस सफाई अभियान में ग्रामीण अनोज यादव, श्रवण कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, शिक्षक मो जब्बार, संतोष कुमार, वकील यादव, बीरबल यादव, प्रधानाध्यापक अशोक यादव, युवा समागम के संदीप सादा, मुलायम कुमार आदि उपस्थित थे़ सफाई अभियान 10 बजे से 12 बजे तक चला़ गांव की गलियों में घूम-घूम झाडू लगा कर साफ किया गया़ वहीं कूड़ा-कचरा एकत्र कर जलाया गया़
सभा का हुआ आयोजन
सफाई अभियान पूर्ण होने पर दिन के 12 बजे विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया़ मुखिया अनिल अनल के नेतृत्व में आयोजित सभा में सर्वप्रथम राज्य समन्वयक शिवजी चतुर्वेदी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान भी पेश किया गया़ समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया एवं पेक्स अध्यक्ष ने विद्यालय के बच्चों को साफ-सफाई, शिक्षा की महत्ता, खेल-कूद एवं विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण सुधार पर अधिक बल दिये़ सभा को संबोधित करते हुए गूंज के राज्य समन्वयक ने कहा कि वे यहां हुए स्वागत से अभिभूत है़ं
अभी इस स्कूल के करीब 400 बच्चों के बीच जूता वितरण किया गया है़ जबकि स्कूल बैग तथा खेल कूद की सामग्री भी प्रदान की जायेगी़ शहरी बच्चों के बराबर यहां के बच्चे भी हर तरह की सुविधा प्राप्त करे इसका प्रयास किया जायेगा़ मौके पर आवास सहायक ब्रजेश सिंह ने कहा कि पंचायत कार्य के अलावा वे बच्चों को भी पढाई व खेलकूद के प्रति जागरूक करेंगे़ मौके पर मनोज झा, ललन यादव, रविंद्र आदि स्वयंसेवक मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement