शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकहा के वार्ड नंबर 17 के समीप से गुजरने वाली चिलोनी नदी में बांध घाट के समीप नहाने के दौरान डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गयी है. जानकारी अनुसार कल्लहुआ टोला निवासी अनमोल मेहता के दस वर्षीय पुत्र प्रभाष कुमार अपने दोस्तों के साथ घर के बगल से गुजरने वाली चिलोनी नदी में नहाने गया था.
अचानक गहरा पानी में चले जाने के कारण डूब गया. हल्ला होने पर जब तक टोले के लोग पहुंचकर बचाने का प्रयास करता तब तक गहरे पानी में समा चूका था. ग्रामीणों के लगभग आधा घंटे प्रयास के बाद उक्त लड़का को पानी से निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गया था. मौत होने की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गया.
इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित यादव ने बताया की लाश को कब्जे में लेकर अग्रतार करवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा जा रहा है.