11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बदबूदार पानी बहने से लोगों की बढ़ी परेशानी

मुख्य बाजार में गंदगियों का अंबार लगा हुआ,ू लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय को स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार एक तरफ जहां करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, वहीं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, संवेदकों व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजारवासियों को भारी परेशानियों […]

मुख्य बाजार में गंदगियों का अंबार लगा हुआ,ू लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय को स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार एक तरफ जहां करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, वहीं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, संवेदकों व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य बाजार में गंदगियों का अंबार लगा हुआ, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
जगह-जगह कूड़ा कचरा फैला हुआ, सड़क की स्थिति काफी दयनीय है, नाले की स्थिति बदतर है, वहीं मुख्य बाजार के कुछ स्थानीय लोगों की लापरवाही के कारण अपने घर के शौचालय के हौज का पानी सड़क पर बहाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड के पंचायत भवन उदाकिशुनगंज के पास से गुजरने वाली नाला ठीक नहीं रहने के कारण पंचायत भवन के सामने नाले का पानी जमा रहना आम बात हो गयी है. स्थानीय निवासी एवं दुकानदार ने अधिकारियों को बार – बार शिकायत किया. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान अब तक नहीं दिया है.
जलजमाव से परेशानी
प्रखंड के मुख्य बाजार में नाले का पानी सूखे के दिनों में भी सड़क के किनारे जमा रहता है. जिससे स्थानीय लोग सहित दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बाबत किराना दुकानदार एवं स्थानीय निवासी गोपाल कुमार साह ने कहा कि नाले के पानी जमे रहने के कारण ग्राहक दुकान पर आना नहीं चाहते. नाले की गंदे पानी जमे रहने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. कहते हैं राहगीर :सड़क की जर्जरता को बताते हुए राहगीर रोशन कुमार, संजीव कुमार यादव, अर्जुन कुमार, विनय कुमार आदि का कहना था कि जब से हमलोग उदाकिशुनगंज आते-जाते हैं तब से लेकर अब तक इस बाइपास सड़क की स्थिति लगभग एक जैसा बनी हुई है. जिस समय उदाकिशुनगंज विधानसभा हुआ करता था.
उस समय से लेकर पांच माह पूर्व तक उदाकिशुनगंज अनुमंडल को मंत्री का दर्शन हुआ है. 15 वर्ष तक उदाकिशुनगंज विधानसभा को राजद का मंत्री मिला. बावजूद इस सड़क की सुधी किसी ने नहीं ली. स्थिति जब ज्यादा जर्जर हो जाती है. तब जाकर कभी-कभी सिर्फ रिपेयरिंग करवा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें