शंकरपुर/चौसा : नदी में डूबने से दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाना क्षेत्र के टेंगराहा परिहारी पंचायत के वार्ड नंबर दो हरिराहा की एक नौ वर्षीय लड़के की नहर में डूबने से दस अक्तूबर सोमवार को दिन के करीब एक बजे मौत हो गयी. वार्ड नंबर दो हरिराहा निवासी मो इसलाम के नौ वर्षीय पुत्र इसमाइल सोमवार को दिन के करीब एक बजे एमबीसी नहर मधैली साइफन से होकर गुजर रहा था. अचानक पैर फिसल जाने के कारण नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद लाश को पानी से निकाला गया. इसकी सूचना तत्काल शंकरपुर थाना को दिया गया. बच्चे की मौत से परिवार के लोगों मो कोहराम मच गया. चौसा प्रतिनिधि के अनुसार, चौसा प्रखंड क्षेत्र के पैना पंचातयत वार्ड नंबर चार चंदा निवासी 22 वर्षीय मो खाजा की मौत पानी में डूबने से हो गयी. इस बाबत पीड़ित के पिता मो जिब्राइल ने बताया कि नदी में वह स्नान करने गया था. उसे तैरना नहीं आता है. अचानक अधिक पानी में चला गया.
इस बाबत की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को दिया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.