29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दुकानों में चोरी, दो आरोपित गिरफ्तार

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र में शनिवार की रात्रि को सब्जी मंडी के सात दुकानों में चोरी हुई जिसमें चोरों ने सिर्फ गल्ले में रखे हुये लगभग 7000 रूपये की चोरी कर ली. ठीक इसी प्रकार से रविवार के रात्रि में भी चोरों ने मंदिर रोड के ही सब्जी मंडी में पप्पू साह, चंद्रभूषण चौधरी, चन्द्रकिशोर […]

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र में शनिवार की रात्रि को सब्जी मंडी के सात दुकानों में चोरी हुई जिसमें चोरों ने सिर्फ गल्ले में रखे हुये लगभग 7000 रूपये की चोरी कर ली. ठीक इसी प्रकार से रविवार के रात्रि में भी चोरों ने मंदिर रोड के ही सब्जी मंडी में पप्पू साह, चंद्रभूषण चौधरी, चन्द्रकिशोर चौधरी, विक्रम साह, सदानंद पंडित के दुकान में चोरी कर मंदिर रोड के दुकानदार बिनोद कुमार के दुकान में चोरी की. लेकिन दुकान में सोये बिनोद का भगीना सुमित कुमार जग गया.

जगने के बाद उसने चोरों का पिछा कर एक चोर लगभग 15 वर्ष रवि कुमार, पिपरा सुभाष चौक के पास का थाना शंकरपुर को धर दबोचा. जिसके बाद सुमित ने उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में रवि ने एक रामपट्टी निवासी अमित कुमार सिंह का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तुरंत ही अमित कुमार सिंह को पकड़कर थाने ले आयी. वहीं दुसरी तरफ चोर के पास से 200 रूपये के साथ साथ गल्ले में रखे घड़ी, कब्जा व अन्य चिजों को बरामद किया. जिससे चोरी होने की पुष्टि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें