मुरलीगंज : रलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर के तैरासी तोला वार्ड नंबर दो में दो लोगों की आपसी झगड़े में बेजुबान चार जानवरों की मौत हो गयी. इसमें एक पशु की स्थिति गंभीर है.
Advertisement
झगड़े में चार मवेशियों को जहर देकर मारने का लगाया आरोप
मुरलीगंज : रलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर के तैरासी तोला वार्ड नंबर दो में दो लोगों की आपसी झगड़े में बेजुबान चार जानवरों की मौत हो गयी. इसमें एक पशु की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर तैरासी टोला के निवासी योगेंद्र मुखिया के चार मवेशी की मौत शनिवार की रात हो […]
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर तैरासी टोला के निवासी योगेंद्र मुखिया के चार मवेशी की मौत शनिवार की रात हो गयी. योगेंद्र मुखिया के पुत्र राजेश मुखिया ने बताया कि रविवार की सुबह वह चारा खिलाने के लिए जैसे ही अपने कार को बाहर निकालने लगा. इसी दौरान एक मवेशी मूर्छित होकर गिर गया. तुरंत स्थानीय चिकित्सा को बुलाकर इलाज शुरू किया. तब तलक दूसरों का मूर्छित होकर गिर गया. इस घटना से ग्रामीण चिकित्सक घबराकर गाय की जांच की तो नाद में फैराडन नामक जहर पाया गया. जिसे खाने के बाद चार पशुओं की मौत हुई है.
पांच पशु का इलाज चल रहा है. जिसमें दो पशु की स्थिति गंभीर है. पीड़ित परिवारों ने आशंका जाहिर की है कि कोई दुशमनी का बदले की भावना से मेरे पशुओं को जहर दिया है. इस आशय की लिखित जानकारी मुरलीगंज थाने में दिया है. मौके पर गणेश मुखिया, भूपेंद्र साह, प्रकाश मुखिया, नित्यानंद यादव, श्यामसुंदर ठाकुर, मीरा देवी, शुशीला देवी, तरणी देवी, अनोखा देवी, निर्मल ठाकुर, घोघन मुखिया व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement