21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र के निर्माता थे बापू व शास्त्री

मधेपुरा : पेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा के सभागार में गांधी जयंती समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने महात्मा गांधी के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. वहीं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष […]

मधेपुरा : पेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा के सभागार में गांधी जयंती समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने महात्मा गांधी के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. वहीं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डा वीरकिशोर सिंह ने की. डा वीरकिशोर सिंह ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को राष्ट्र निर्माता और मानवता का प्रतिष्ठापक कहा. डा वीणा कुमारी ने गांधी जी को स्वराज और सर्वोदय के अधिष्ठाता के रूप में याद किया. वहीं डा परमानंद यादव ने कहा कि गांधी द्वारा परिकल्पित राम राज ही भारतीय लोकतंत्र में साकार है.

डा जवाहर पासवान ने कहा कि गांधी के व्यक्तित्व को अपने व्यवहार और आचरण में उतारना होगा. डा देव नारायण देव ने कहा कि गांधी जी अछूत के उद्धार एवं स्वराज के प्रवर्त्तक थे. अरविंद ठाकुर ने गांधी और शास्त्री जी को मानवतावादी बताया.

पीएस कॉलेज में एक शाम बापू के नाम कार्यक्रम . पीएस कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा एक शाम बापू के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लिया. मौके पर छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने विवि में ध्वस्त शैक्षणिक व्यवस्था एवं व्याप्ट भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए छात्रों से आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें