11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच 91 का रास्ता साफ, होगा निर्माण

भूमि अधिग्रहण में किसान नहीं होंगे बाधक मुरलीगंज : शुक्रवार को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज होकर गुजरने वाली एसएच 91 पर दिग्घी से लेकर कोल्हायपट्टी पट्टी चौक तक भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों द्वारा स्टेट हाईवे के निर्माण में बाधा उत्पन्न की गयी थी. यह मामला लंबे समय से लंबित था. इस बाधित मार्ग के […]

भूमि अधिग्रहण में किसान नहीं होंगे बाधक

मुरलीगंज : शुक्रवार को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज होकर गुजरने वाली एसएच 91 पर दिग्घी से लेकर कोल्हायपट्टी पट्टी चौक तक भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों द्वारा स्टेट हाईवे के निर्माण में बाधा उत्पन्न की गयी थी. यह मामला लंबे समय से लंबित था. इस बाधित मार्ग के निर्माण में छह सदस्यीय कमेटी द्वारा एसडीएम मधेपुरा अपर समाहर्ता मधेपुरा डीसीएलआर मधेपुरा प्रभारी नोडल पदाधिकारी व मधेपुरा अंचलाधिकारी मुरलीगंज बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डीजीएम भी उपस्थित थे. गत दिनों जिला पदाधिकारी द्वारा जो भूमि मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया की गयी थी.
इसको सत्यापित करते हुए उन लोगों ने स्वीकृति और सहमति दे दी है. स्टेट हाईवे पर 1.800मी मुरलीगंज से बिहारीगंज की ओर स्थिति इतनी बदतर हो गई थी. दो किलोमीटर में बरसात के कारण बड़े – बड़े बड़े हो गये थे. हर दिन दो चार गाड़ियां फसी नजर आती थी. मौके पर सारी औपचारिकता पूरी हो जाने के बाद अंचलाधिकारी जयप्रकाश सरकार ने रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डीजीएम से अनुरोध किया कि सारी बाधित प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाये.
मौके पर मौजूद वरीय पदाधिकारी ने भी इस विषय पर अपनी स्वीकृति दी. बिहार सरकार के पदाधिकारी एवं मधेपुरा जिला के पदाधिकारी संयुक्त प्रयास के के फलस्वरूप भूमि मालिकों को जल्द मुआवजा मिलना शुरू हो जायेगा. अंचलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों का नाम पूर्व प्रकाशित भूमि अधिग्रहण में छूट गया था उन लोगों का नाम भी जल्द से जल्द प्रकाशित करवाया जायेगा और उन्हें भी मुआवजे की राशि दी जायेगी तथा सड़क निर्माण के अधूरे कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है
जिस से आम जनता को हो रही इस दो किमी के आवागमन की परेशानी को कम किया जा सके. ग्रामीणों के सहयोग एवं वर्तमान मुखिया जिला पदाधिकारी मो सोहैल द्वारा वर्षों से लंबित इस सड़क निर्माण के अवरोध को खत्म कर दिया गया. अब जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें