17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरने से चार मवेशी मरे, जाम

गुस्साये लोगों ने मुआवजे को लेकर जमकर किया हंगामा आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर पूर्वी पंचायत स्थित बड़ी बगीचा में रविवार की संध्या सात बजे 11 हजार की हईटेंशन तार गिरने से दो भैंस व दो गाय की मौत घटना स्थल पर हो गया. वहीं एक गाय बुरी तरह से झुलस गयी. मवेशी […]

गुस्साये लोगों ने मुआवजे को लेकर जमकर किया हंगामा

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर पूर्वी पंचायत स्थित बड़ी बगीचा में रविवार की संध्या सात बजे 11 हजार की हईटेंशन तार गिरने से दो भैंस व दो गाय की मौत घटना स्थल पर हो गया.
वहीं एक गाय बुरी तरह से झुलस गयी. मवेशी की मौत को लेकर सोमवार की सुबह बड़ी बगीचा वासियों ने पशु के मुआवजा एवं जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर आलमनगर – कड़ामा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी बिकास सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को समझाते हुए प्रत्येक मवेशी पर तीस हजार देने की बात कही.
वहीं जर्जर तार के बदलने की बात पर उन्होंने कहा इस बात को लेकर हम वरीय पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. वहीं इस संर्दभ में स्थानीय ग्रामिण प्रभाकर सिंह, मुन्ना कुमार, बबलु कुमार, बीपीन कुमार, सुमित यादव, अमित कुमार, विनोद मेहता, रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिक मेहता की दो भैंस व एक गाय और श्याम मेहता कि एक गाय की मौत 11 हजार की तार गिरते हीं मौत हो गया. वहीं श्याम मेहता की एक गाय बुरी तरह से झुलस गया. वहीं भाग्य ने श्याम मेहता का साथ दिया कि वो बाल बाल बच गया. वह दूध दुहने के लिए जा हीं रहा था कि मात्र छह से सात फीट की दूरी पर तार गिर गया. उन्होंने बताया कि यह हाईटेंशन तार वर्ष 1970 में लगवाया गया. जिसके बाद आज तक इस तार को बदला नहीं गया.
एक पोल के तार में पांच जगह जोड़ लगा हुआ है. इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि यह तार कितना बार गल के गिरा है. इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के वरिय पदाधिकारी से किया गया. परंतु आज तक तार को बदला नहीं गया है. शायद बिजली विभा पशु के बदले इसी तरह आदमियों को मरने की इंतजार कर रही है.
वहीं इस मौके पर आलमनगर पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, पुर्व सरपंच सह सरपंच प्रतिनिधि आशुतोश मिश्र, उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य राकिशोर साह, उप मुखिया चंद्रदेव ऋषिदेव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार साह सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें