मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक गोलंबर के पास प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को जिला युवा राजद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान जिला युवा राजद अध्यक्ष डाॅ रविशंकर यादव उर्फ पिंटू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए युवा राजद अध्यक्ष रविशंकर यादव ने कहा कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों के कारण आम लोगों पर महंगाई की दोतरफा मार पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि एक तो पेट्रोलियम पदार्थों की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है और फिर इसका असर अन्य कीमतों पर भी पड़ रहा है. समाज के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों पर महंगाई की इस लगातार मार के कारण नरेन्द्र मोदी सरकार को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर उपस्थित जिला राजद अध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि झूठे आश्वासन और फर्जी घोषणा कर प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी ने देश को ठगा है.
छात्र राजद अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि छात्र, युवा किसान और आमजन अब इस लगातार बढ़ती मंहगाई से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र व युवा विरोधी है. इस अवसर पर जिल प्रवक्ता डाॅ देव प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, महासचिव अभिनन्दन कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, नितेश कुमार, सचेन्द्र महतो, गौतम यादव, राजकुमार, विश्वनाथ यादव, अर्जून यादव, डाॅ राजेश रतन मुन्ना, नगर अध्यक्ष गौतम यादव, संतोष यादव, राजकुमार, बालकृष्ण सहित अन्य मौजूद थे.