18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मधेपुरा : शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के राजगंज पंचायत, तुलसिया पंचायत एवं स्थानीय लोगों ने बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर बिहारीगंज – मुरलीगंज, बिहारीगंज – पूर्णिया पथ को दस बजे से ढाई बजे तक जाम रखा. मुख्य पथ जाम रहने से राहगीर एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद […]

मधेपुरा : शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के राजगंज पंचायत, तुलसिया पंचायत एवं स्थानीय लोगों ने बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर बिहारीगंज – मुरलीगंज, बिहारीगंज – पूर्णिया पथ को दस बजे से ढाई बजे तक जाम रखा. मुख्य पथ जाम रहने से राहगीर एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में बीडीओ अरविंद कुमार एवं अन्य अधिकारी के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया. गौरतलब है कि राजगंज पंचायत एवं तुलसिया पंचायत में लगभग दस दिनों से बिजली की स्थिति बदतर थी. रात-दिन मिला कर दो घंटे ही बिजली दिया जाता है.

इस भीषण गर्मी में रात में बिजली नहीं होना हमलोगों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल भी ठीक से चार्ज नहीं कर पाते है. इसके लिए हमलोग मुख्यालय बाजार जाना पड़ता है. वहीं मो मुख्तार, शिव शंकर कुमार, युवा नेता कृष्ण कुमार, सुशील कुमार, गोपाल कुमार, रिंकी कुमार, अखिल कुमार, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रवि राज कुमार, बबलू कुमार, सुमित कुमार, गाविंदद कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. बिहारीगंज से राजगंज की ओर जाने वाली बदहाल सड़क का आलम लोगों को बेचैन कर रहा है. लोग-बाग परेशान हैं और प्रशासनिक अमला बेफिक्र, इन दिनों सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. खास कर बरसात के बाद तो स्थिति नारकीय हो जाती है. हर तरफ बदहाली का साम्रज्य है

लोगों को वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. हल्की बारिश में ही सड़क की पोलपट्टी खुल जाती है. सड़क इतनी जर्जर है कि छोटे से लेकर बड़े वाहनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि बदहाल सड़क में जगह – जगह रेट कट बना हुआ है. यह रेन कट वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं विजली विभाग के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों समझा बुझाकर शांत किया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आठ दिन के अंदर सड़क ठीक किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था ठीक हुआ.

वहीं ग्रामीणों ने बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों को कहा कि अगर आठ दिन के अंदर के अगर बिजली एवं सड़क व्यवस्था नहीं ठीक की गयी तो पुन: सड़क जाम किया जायेगा. कई पंचायतों में नहीं है बिजली सरकार जहां बिजली विभाग पर करोड़ों रुपया पानी में बहा रहा है. वहीं बिहारीगंज प्रखंड के कई पंचायत में बिजली की समस्या से उपभोक्ता वंचित हैं. सरकार जहां लोगों को 24 घंटा में 24 घंटा बिजली देने की बात करती है. वहीं प्रखंड के राजगंज, तुलसिया समेत अन्य गांवों में मात्र दो घंटा ही बिजली दिया जा रहा है. कहीं – कहीं तो विभाग की लापारवाही के कारण एक ही व्यक्ति को दो दो बार बिजली बिल भी भेज दिया जाता है. लोग परेशान हो जाते हैं कि अब इस रकम को कैसे चुकता करेंगे. अब तक कवर वायर भी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लगाया गया. पुराना वायर ही लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें