14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से राहत, जलजमाव से परेशानी

हर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न मधेपुरा : दस दिनों से भीषण गरमी से बेहाल जिलेवासियों को मंगलवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने राहत प्रदान की़ तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी. वहीं जिला मुख्यालय सहित विभिन्न […]

हर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न

मधेपुरा : दस दिनों से भीषण गरमी से बेहाल जिलेवासियों को मंगलवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने राहत प्रदान की़ तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी. वहीं जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के बाजारों में लोगों को जलजमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ा. खासकर सिंहेश्वर बाजार की सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों का चलना भी दुश्वार हो गया़ पिछले एक पखवारे से प्रचंड धूप के साथ जारी भीषण गर्मी ने मौसम के साथ साथ लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. अस्पताल में मौसमी बुखार सर्दी खांसी, जुकाम, डायरिया से पीड़ित मरीज सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे है. खासकर ग्रामीण इलाकों में गरमी के कारण बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है.
गरमी साथ आयी बीमारी . गरमी के साथ-साथ नयी नयी बीमारियों ने शहर में दस्तक दी. इस बीमारी का इलाज करने में डॉक्टर भी सक्षम नहीं हो पा रहे है. डॉक्टरों का मानना है कि सूर्य की बढ़ती तपिश इन बीमारियों का कारण बनता जा रहा है. खासकर त्वचा रोग तेज धूप के कारण हो रही है.
त्वचा रोग ने घर-घर दी दस्तक . गरमी के कारण यह हालत उत्पन्न हो गया है कि त्वचा रोग घर घर की कहानी हो गयी है. शहर में औसतन हर दो घर के बाद त्वचा रोग से पीड़ित को देखा जा सकता है.
सावधान! एक से दूसरे में फैल रहा है रोग . त्वचा रोग में खासकर दिनाय पांव पसार रहा है. डॉक्टरों की माने तो दिनाय पीड़ित से सावधान रहने की जरूरत है. पीड़ित द्वारा प्रयोग किये गये वस्त्रों का प्रयोग दूसरे व्यक्ति अगर करते है तो उन्हें त्वचा रोग होने की संभावना प्रबल हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें