21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाशाली शिक्षकों का सम्मानित करेगी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

बैठक करते प्राइवेट स्कूल के निदेशक व प्राचार्य. । फोटो प्रभात खबर मधेपुरा : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय हॉलीक्रॉस बालिका विद्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य इकाई […]

बैठक करते प्राइवेट स्कूल के निदेशक व प्राचार्य. । फोटो प्रभात खबर

मधेपुरा : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय हॉलीक्रॉस बालिका विद्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य इकाई द्वारा पूरे बिहार के निजी विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह आगामी चार सितंबर 2016 को एसके मेमोरियल हॉल पटना में करने की जानकारी दी गयी. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के निदेशानुसार मधेपुरा जिला से 150 शिक्षकों की सूची भेजने की जानकारी देने के साथ -साथ अधिकाधिक विद्यालयों के निदेशकों, प्रचार्यो को उत्कृष्ट व समर्पित शिक्षकों की अधिक से अधिक सहभागिता होने के लिए सम्मलित प्रयास करने का अनुरोध किया गया.
साथ ही सम्मान समारोह की सूचना भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भी देने की योजना की जानकारी दी गयी. बैठक में सरकारी स्कूल के योग्य व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को भी राष्ट्रपति व राज्य पुरस्कारों के लिए नामित करने की मांग सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा की प्राचार्या वंदना कुमारी, माया विद्या निकेतन की चंद्रिका यादव, स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मधेपुरा के निदेशक उपेंद्र नारायण राय, किरण पब्लिक स्कूल के अमन प्रकाश, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी से अरुण कुमार सिंह, विजडम पब्लिक स्कूल मधेपुरा से मधु ठाकुर, बीआर ऑक्सफोर्ड से मानव सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अबू जफर, सुशील शांडिल्य, चिरामणी प्रसाद यादव, श्यामल सुमित्र, नंदनी वर्णवाल, गजेंद्र कुमार, हरिनंद नंदन यादव, शंभु आर्य, दिवाकांत झा, स्वाती राज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें