11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र व ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी

प्रदर्शन. छात्रों को मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा, हुए आक्रोशित प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनशलवा में मिड-डे-मील में कई दिनों से पिल्लू एवं कीड़े युक्त भोजन दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्रा ने मिड-डे -मील खाने से इनकार कर दिया. उक्त घटना होने के बाद भी एक भी […]

प्रदर्शन. छात्रों को मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा, हुए आक्रोशित

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनशलवा में मिड-डे-मील में कई दिनों से पिल्लू एवं कीड़े युक्त भोजन दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्रा ने मिड-डे -मील खाने से इनकार कर दिया. उक्त घटना होने के बाद भी एक भी पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचे. जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त था. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.
आलमनगर : इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में कई दिनों से मिड-डे-मील में कीड़े एवं पिल्लू मिलने की शिकायत प्रधान शिक्षक से किया. परंतु प्रधान शिक्षक सुधार करने के बदले उलटे छात्र -छात्राओं को धमकाने के साथ-साथ भोजन नहीं करने की बात कहते थे.
विद्यालय की छात्रा रूपम कुमारी, ज्योती कुमारी, फुदो कुमारी, डोली कुमारी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानशिक्षक द्वारा रोज सड़ागला चावल एवं कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन खिलाता था. इस बाबत शिकायत करने पर वो डांट डपट कर भागा देते थे. तब जाकर अपने अभिभावक को इसकी सूचना हमलोगों ने दिया.
वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमानंद मंडल ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा व्यापक अनियमितता किया जाता है. मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं चलाया जाता है. साथ हीं लगभग एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन में कीड़ा एवं पिल्लू निकलता है. इसकी शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार द्वारा कहा जाता यही भोजन चलेगा जहां जाना है वहां जाइये. वहीं विद्यालय में अनियमितता का जीता जागता उदाहरण था
कि दिन के बारह बजे तक छात्रों उपस्थिति पंजी पर छात्रों की उपस्थिति नहीं बनाई गई थी. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं सहित अन्य लोगों ने जम कर बबाल काटा एवं विद्यालय में पठन – पाठन का बहिष्कार कराकर विद्यालय में ताला बंदी कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मिथिलेश मंडल,
अक्षय कुमार मंडल, रितेश कुमार मंडल, बीपीन मंडल, राजेश कुमार मंडल, सिकेंदर मंडल, गोवर्धन मंडल, सदानंद मंडल, शलेश कुमार मंडल, बबलु मंडल, उषा देवी, आशा देवी, नन्नकी देवी, नुतन देवी, मंजन देवी, खुशबु देवी, प्रमीला देवी, संतोष मंडल, अशोक मंडल, अरुण मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें