14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से सुविधाओं का घुट रहा है दम

समस्या. सड़कों पर बहता है नाले का गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 18 नप का यह पहला वार्ड है जहां चौड़ी व लंबी सड़क बनी हुई है. इसके बावजूद जलजमाव और जमा पानी में पनपती गंदगी यहां रहने वालों को परेशान करती है. वार्ड में नप, विधायक […]

समस्या. सड़कों पर बहता है नाले का गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 18 नप का यह पहला वार्ड है जहां चौड़ी व लंबी सड़क बनी हुई है. इसके बावजूद जलजमाव और जमा पानी में पनपती गंदगी यहां रहने वालों को परेशान करती है. वार्ड में नप, विधायक व क्षेत्रीय सांसद सहित डूडा मद से कई सड़कों का निर्माण हो चुका है, पर गंदगी का हल नहीं हो पा रहा है.
मधेपुरा : शहर के केंद्र में अवस्थित होने के कारण वार्ड नंबर 18 काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वार्ड में प्रमुख चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यवसायी, प्रमुख संस्थान भी है. लेकिन इस लिहाज से वार्ड का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. मुख्य समस्या सड़क पर नाले का गंदा पानी है. सड़क पर जल जमाव रहने के कारण गंदे पानी से मच्छर पनपते हैं. संक्रमन फैलने की आशंका बनी रहती है. इस वार्ड में महादलित बस्ती भी है. जहां सुअर भी पाले जाते है. जल जमाव और खुला नाला होने के कारण सुअर गंदगी में विचरते है जिसके कारण टोलों में डायरिया जैसी बीमारी फैलनी आम बात होती है.
हालांकि पीसीसी सड़कें बनायी गयी है लेकिन नाला का निार्मण होना जरूरी है. गंदगी का उठाव नियमित रूप से उठाव नहीं हो पा रहा है. वार्ड 18 में बने पीसीसी सड़क व नाले की स्थिति जर्जर है. यहां सड़क के बीचो बीच नाले का निर्माण कराया गया था. उस नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कराया गया था. लेकिन नाला का पानी सड़क पर बहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नाला को दुरूस्त नहीं किया गया तो मुहल्लेवासियों विभिन्न रोगों से ग्रसित हो सकते है. वार्ड में सांसद मद से बनाये गये पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण सही रूप से नहीं किया. सड़क को समतल नहीं किये जाने से जगह – जगह पानी का जमाव हो जाता है.
कहते हैं वार्डवासी
सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है़ लगभग सालो भर इस सड़क में पानी लगा रहता है़ जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कभी कभी छोटे बच्चे स्कूल जाने के क्रम में इस नाले के पानी में गिर भी जाता है. वर्तमान में पोस्टऑफिस गली के सड़क के बीचो बीच बने नाले के उपर से पानी बह रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.
संजय सिंह अधिवक्ता
रासबिहारी फिल्ड पर पूर्व सड़क एवं नाला को लेकर मुद्दा उठाया गया था. लेकिन आज वर्षों बित जाने के बाद भी वहां पर न तो नाला का निर्माण करवाया गया है और नहीं सड़क का. नाला का निर्माण नहीं कराये जाने से जल निकासी को लेकर काफी परेशान रहते है. अन्यत्र पानी बहाने से काफी दिन हो जाने पर वह बदबू देने लगता है जिससे परिवार के सदस्य एवं बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना बनी रहती है.
भुखिया देवी, गृहणी
इस वार्ड में जल निकासी की भारी समस्या है. इसके लिए हमलोगों ने मौखिक तौर पर अधिकारी एवं वार्ड पार्षद को जानकारी दिये है. बारिश का पानी नाले के खुले रहने एवं जर्जर स्थिति में रहने के कारण भर जाता है और सड़े गले पानी हमलोगों के घर में भी घुस जाता है.
सुजित कुमार दास, वार्ड नंबर 18 निवासी
इस गंदे नाले के पानी स्थानीय लोगों में बीमारी को लेकर हमेशा डर बना रहता. नाले के पानी को लेकर कुछ नहीं किया गया तो कुछ दिन में ही पानी मेरे घर में घुस जायेगा और इस गंदे पानी से हमलोग बीमारी से ग्रसित हो जायेंगे.
किरण देवी, गृहणी, पोस्ट ऑफिस रोड
नाले में पानी अधिक होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है़ इस सड़क से रोज स्कूली बच्चों का जाना आना लगा रहता है़ बच्चे के स्कूल ड्रेस तो प्रतिदिन गंदा हो जाता है़ वहीं लोगों के द्वारा सड़क पर ईंट देकर लोग इस पार से उस पार होने के लिए रास्ता बना दिया है़ मजबूरी लोग किसी तरह से इसी से आते जाते हैं.
राकेश कुमार बबलू
कहते हैं वार्ड पार्षद
पूर्वी बासपास में बड़ा नाला का निर्माण कार्य किया गया. कुछ सड़कों को प्रस्ताव में लिया गया है. खासकर मुख्यमंत्री के सात निश्चय हर घर नाली रोड का भी सर्वेक्षण रिपोर्ट सरकार को भेजा जा चुका है. सरकार के द्वारा नगर परिषद को राशि आवंटित होते ही निर्माण प्रक्रिया तेज हो जायेगी. जल निकासी की मुख्य समस्या है. जब तक नाला को नदी से नहीं जोड़ा जायेगा. तब तक समस्या का समधान नहीं हो पायेगा.
मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें