21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

786 मामलों का िनष्पादन

आयोजन. लोक अदालत में बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग लोक अदालत में कुल सेटलमेंट की राशि चार करोड़ 34 लाख सात हजार सात सौ 89 रुपये थी, और एक करोड़ 20 लाख 28 हजार 697 रुपये की विभिन्न बेंकों के ऋणधारियों ने बैंकों में जमा किया. मधेपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या […]

आयोजन. लोक अदालत में बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग

लोक अदालत में कुल सेटलमेंट की राशि चार करोड़ 34 लाख सात हजार सात सौ 89 रुपये थी, और एक करोड़ 20 लाख 28 हजार 697 रुपये की विभिन्न बेंकों के ऋणधारियों ने बैंकों में जमा किया.
मधेपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसमें 876 मामलों का निष्पादन हुआ. इस लोक अदालत में कुल सेटलमेंट की राशि चार करोड़ 34 लाख सात हजार सात सौ 89 रुपये थी. और एक करोड़ 20 लाख 28 हजार 697 रुपये की विभिन्न बेंकों के ऋणधारियों ने बैंकों में जमा किया. न्यायिक अधिकारी, बैंक के अधिकारी एवं न्यायालय के कर्मचारी मुस्तैदी से मामले के निष्पादन में जुटे थे. लोक अदालत से जुड़े कर्मचारी स्पीकर द्वारा लोगों को किस बैंक का बेंच किस न्यायालय में कार्यरत है जानकारी दे रहे थे.
लोक अदालत के पारा वोलेंटियर हर न्यायालय के गेट पर लोगों का सहयोग कर रहे थे. बैंकों के वरीय अधिकारी घुम घुम कर लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मजहर इमाम, जिलाधिकारी मो सोहैल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, घुम घुम कर मामले की निगरानी कर रहे थे. संपन्न हुए लोक अदालत में सात बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सब जज तृतीय नीरज कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, समीर कुमार, लिपिक तपेश्वर बैठा, विजय कुमार,
आदेशपाल ललित कुमार कामत थे. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामलों का निष्पादन हुआ. द्वितीय बेंच में सब जज तृतीय नवीन कुमार ठाकुर, अधिवक्ता सूरज कुमार, सच्चिदानंद यादव, लिपिक दीप नारायण राय, सतीश कुमार सिंह, आदेशपाल शिवनाथ पांडेय कार्यरत थे. इस बेंच में स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया सिंहेश्वर, घैलाढ, बराही बाजार, आलमनगर के मामलों का निष्पादन किया गया. तृतीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ज्योति कुमार कष्यप, अधिवक्ता सीताराम पंडित, उपेंद्र शाह, लिपिक सुरेंद्र मिश्र, पवन कुमार वर्मा, आदेशपाल अंजनी कुमार, जनेश्वर मंडल थे.
इस बेंच में स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया मुरलीगंज, लालपुर, बिहारीगंज, शंकर के मामले का निष्पादन किया गया. चतुर्थें बेंच में अतिरिक्त मुंशिफ राजेश प्रसाद, अधिवकता अजय कुमार झा, किरण कुमारी, लिपिक श्यामानंद सिन्हा, पवन कुमार मंडल, आदेश पाल सर्वजीत राम थे. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया साहजादपुर, मुरहो, मंजौरा, बेलारी, मुरलींगज, टिकुलिया के मामलों का निष्पादन किया गया.
पांचवें बेंच में सब जज प्रथम दशरथ मिश्रा, अधिवक्ता भुलोक चंद्र प्रसाद, चंदेश्वरी राम, लिपिक पन्नालाल पासवान, अखिलेश कुमार, आदेश पाल इदरीश कार्य किये. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिंहेश्वर, इसराइन कला, बिहारीगंज, पुरैनी, मधेपुरा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं छठे बेंच में मुसिफ कुमार कौशल किशोर, अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्रा, सुचिंद्र सिंह, लिपिक अखलाख अहमद, लिपिक सुधीर झा, आदेशपाल अजय कुमार धुरिया कार्य किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें