मधेपुरा : मुरलीगंज से दो किलोमीटर पश्चिम मीरगंज चौक से मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर मुरलीगंज के अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार के अनुरोध पर स्वतः खाली करने लगे. अंचलाधिकारी ने बताया कि आप लोग सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कर दे तथा अतिक्रमण मुक्त स्थल पर चले जाय मेरा जहां तक सहयोग होगा हम आप लोगो को करेंगे. इस बाबत सभी छोटे बड़े दुकानदारों ने दुकान हटना प्रारंभ कर दिया.
क्योंकि इस रास्ते से होकर एसएच 91 भी गुजरता है. यह काफी व्यस्त चौक होता जा रहा. ऐसे यहां अतिक्रमण रहना काफी खतरनाक हो गया है. किसी बड़ी दुर्घटना से पहले ही इस चौक को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा है. जो अतिक्रमण चौबीस घंटों के अंदर नहीं खाली करेंगे. उनके विरुद्ध 107 और 188 का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. लगभग एक सौ दुकानदारों जिसमें चाय पान की दुकान के साथ साथ मिठाई नाश्ते
फल और सब्जी वाले सभी ने अपनी अपनी दुकान हटना प्रारंभ कर दिया है स्थाई और अस्थाई सभी लोगों ने सहयोगात्म रूख अपनाया. अंचलाधिकारी ने आगे बताया कि अतिक्रमण कारियों को मीरगंज चौक से हटाने की सूचना हमने जिला प्रशासन को भेज दी है. जल्दी ही मुरलीगंज नगर पंचायत को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया जायेगा. उनलोगों को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है.