उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत रहठा वार्ड नंबर दस में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर आम का पेड़ काटने के दौरान मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर स्थानीय निवासी स्वर्गीय मो समसुल की पत्नी बेचनी खातून के आवेदन पर उदाकिशुनगंज थाने में पांच नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसका कांड संख्या 97/16 दिनांक 01/ 08/ 2016 धारा 341/323/379/504/34 आईपीसी दर्ज किया गया है.
दर्ज प्रार्थमिकी के अनुसार रहठा वार्ड नंबर 10 निवासी बेचनी खातून का 36 डिसमिल खातियानी एवं कायम जमाबंदी जमीन जिसका खाता संख्या 20 खेसरा 646 पर धारा 144 लागू है. उक्त जमीन पर बेचनी खातून के नाम से न्यायालय का डिग्री प्राप्त हो चूका है. उक्त जमीन पर रहठा निवासी विपक्षी मो एहसान, मो तजामुल, मो लालो, मो नूर हसन मो इरफान द्वारा 19 जुलाई की शाम उक्त जमीन को ट्रैक्टर से जोता जाने लगा.
जब बेचनी देवी द्वारा जोतने से मना किया गया तो विपक्षी द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो गया. इधर 30 जुलाई को बेचनी खातून के निजी जमीन पर लगे आम का पौधा को उक्त लोगों द्वारा काटा जा रहा था. जब महिला द्वारा आम के पौधा को काटने से मना किया गया तो विपक्षी द्वारा उक्त महिला के साथ मारपीट किया गया. मारपीट के क्रम में बेचनी खातून को बचाने पहूंची गोतनी बीबी शाहजादी भतीजी बीबी निनजून के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान बीबी शाहजादी के कान से सोने का बाली तथा बेचनी खातून के आंचल में बंधी दो हजार नगद निकाल लिया गया. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन जारी है.