11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की बहादुरी से पकड़ा गया अपराधी

मधेपुरा : मधेपुरा शहर में बृहस्पतिवार को अपराधियों ने भले ही चार लाख की लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पिस्टल लिये एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी के दफ्तर में जब अपराधी शटर गिरा कर लूट की […]

मधेपुरा : मधेपुरा शहर में बृहस्पतिवार को अपराधियों ने भले ही चार लाख की लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पिस्टल लिये एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी के दफ्तर में जब अपराधी शटर गिरा कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त उपभोक्ता शटर उठा कर अंदर घुस गये. अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी जेब से भी पैसे निकाल लिये.

अपराधियों ने पूर्णिया गोला चौक के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. चार लाख की रकम लूट कर जब एजेंसी के कार्यालय से निकल कर अपनी मोटरसाइकिल की ओर बढ़े तो सबसे पीछे चल रहे अपराधियों को लुटे उपभोक्ताओं में से एक ने दोनों हाथों से जकड़ कर पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा. इस पर अन्य उपभोक्ता और आसपास के लोग दौड़ने लगे. आगे भाग रहे दोनों अपराधी तेजी से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चलते बने. लेकिन तब तक आगे से पास के एक गांव के निवासी

मोटरसाइकिल चालक ने भाग रहे दोनों अपराधियों को घेर लिया. इस पर दोनों अपराधी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तान दिया. पिस्टल देख कर वह मोटरसाइकिल चालक ने अपनी मोटरसाइकिल हटा ली. दोनों अपराधी कर्पूरी चौक की ओर भाग निकले. इधर पकड़े गये अपराधी ने पिस्टल पूर्णिया गोला चौक के पास ही खड़े ट्रैक्टर के नीचे फेक दिया. हालांकि लोगों ने उसे पिस्टल फेंकते देख लिया. लोगों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. करीब बीस मिनट बाद पहुंची पुलिस को लोगों ने अपराधी और पिस्टल दोनों सौंप दिया. पुलिस ने अपराधी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जून में भी हुई लूट की कई वारदातें
08 जून – सीमावर्ती सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव के समीप आठ जून की देर शाम करीब 07:40 मिनट पर एनएच 106 पर तीन बाइक पर सवार छह लुटेरों ने पटना के एक व्यापारी के मुंशी तारकेश्वर कुमार से हथियार के बल पर चार लाख 27 हजार रुपये लूट लिया था.
17 जून -जिला मुख्यालय स्थित कपूरी चौक के समीप 49 हजार रूपये छीन लिया गया. तुनियाही वार्ड नंबर तीन निवासी कमलेश यादव से एडीबी बैंक शाखा से जमीन खरीदने के लिए 49 हजार रूपया निकाल कर घर जाते समय कर्पूरी चौक से पश्चिम लस्सी दुकान के समीप बाइक पर सवार दो व्यक्ति हाथ झोला छीनकर बाइपास की ओर भाग गये.
25 जून -जीतापुर के नजदीक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने रात साढ़े ग्यारह बजे राम जानकी रथ बस को रोक कर शहर के एक जूता व्यवसायी और मुरलीगंज नगर पंचायत के एक कर्मी से तीन लाख लूट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें